लखनऊ सीएमओ ने कोविड टीकाकरण एवं स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, August 3, 2021

लखनऊ सीएमओ ने कोविड टीकाकरण एवं स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण

 


लखनऊ, (मानवी मीडिया)मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल ने काकोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ,  शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेवा सदन और  छोटा इमामबाड़ा  में आयोजित  वृहद् टीकाकरण कैंप  का  निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए | उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काकोरी में प्रसव कक्ष,  18 से 44 आयु वर्ग ,  45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों तथा गर्भवतियों के कोविड टीकाकरण और अन्य सुविधाओं का जायजा लिया |  इस मौके पर उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों और  टीका लगवाने आये लाभार्थियों से बात की | 

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा- कोरोना से बचना है तो कोरोना का टीका लगवाना बहुत जरूरी है | आज पूरे जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 147 टीकाकरण शिविरों के माध्यम से लोगों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है । टीका लगवाने के बाद भी मास्क लगाना, दो गज की सामाजिक दूरी का पालन करना और बार बार हाथ धोना न भूलें | इसके साथ ही अब गर्भवती भी कोविड का टीका लगवा सकती हैं इसलिए वह स्वयं तथा गर्भस्थ शिशु की सुरक्षा के लिए टीका जरूर लगवाएं  |


 मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा-  स्वास्थ्य केन्द्रों पर आने वाले सभी लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएँ मुहैया कराएँ | गर्भवतियों की प्रसवपूर्व जांचें की जाएँ | पहली बार गर्भवती होने वाली महिला का प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (पीएमएमवीवाई)  के तहत पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए | पांच साल तक के बच्चों का नियमित टीकाकरण किया जाये | इसके साथ ही स्वास्थ्य केन्द्रों पर आने वाले लोगों को परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी साधनों के बारे में  बताया जाये और लक्षित दम्पत्तियों को परिवार नियोजन के साधन अपनाने के लिए प्रेरित किया जाये |

Post Top Ad