सभी राजकीय/अनुदानित/निजी क्षेत्र की पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा 31 अगस्त से 04 सितम्बर तक विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, August 27, 2021

सभी राजकीय/अनुदानित/निजी क्षेत्र की पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा 31 अगस्त से 04 सितम्बर तक विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध


लखनऊः (मानवी मीडिया)प्रदेश में स्थित सभी राजकीय, अनुदानित एवं निजी क्षेत्र की पालीटेक्निक संस्थाओं में शैक्षिक सत्र 2021-22 में प्रवेश हेतु आयोजित होने वाली आनलाइन/सी0बी0टी0 प्रवेश परीक्षाएं 31 अगस्त, 2021 से 04 सितम्बर, 2021 तक तीन पालियों (प्रातः 08 से 10ः30 बजे तक, दोपहर 12 से 03 बजे तक तथा सांय 04 से 06ः30 बजे तक) में सम्पन्न करायी जानी है।

यह जानकारी उ0प्र0, संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, के प्रभारी सचिव, राम रतन ने दी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों हेतु आनलाइन/सी0बी0टी0 प्रवेश परीक्षाओं से सम्बन्धित विस्तृत विवरण, अभ्यर्थियों हेतु आनलाइन मॉक टेस्ट की सुविधा/प्रक्रिया के साथ ही अभ्यर्थियों के प्रवेश-पत्र भी परिषद की वेबसाइट रममबनचण्दपबण्पद तथा रममबनचण्वतह पर अपलोड कर दिये गये है, जिसे अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी परिषद की वेबसाइट रममबनचण्दपबण्पद तथा रममबनचण्वतह पर उपलब्ध मॉक टेस्ट में अपनी सुविधानुसार कई बार शामिल हो सकता है। मॉक टेस्ट में आने वाली परेशानियों हेतु अभ्यर्थी ईमेल नचरमम2021/हउंपसण्बवउ व हेल्पलाइन नम्बर-7829207426, 7829207346 पर सम्पर्क कर अपनी परेशानियों एवं जिज्ञासाओं का निवारण कर सकते हैं। परीक्षार्थी को अपने आवंटित केन्द्र पर परीक्षा प्रारम्भ होने से 01ः30 घण्टे पहले पहुॅचना होगा। साथ ही अभ्यर्थी को अपने साथ परीक्षा केन्द्र पर फेस मास्क, प्रवेश-पत्र और एक फोटोयुक्त आई0डी0 मूल रूप में लाना होगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी परिषद की वेबसाइट को नियमित देखते रहें।

Post Top Ad