अगस्त में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखे छुट्टियों की पूरी सूची - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, August 1, 2021

अगस्त में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखे छुट्टियों की पूरी सूची


नई दिल्ली (मानवी मीडिया): अगस्त महीने की शुरुआत हो चुकी है। आपने कई बैंक काम करवाने की योजना भी बनाई होगी। ऐसे में आपको ये पता होना जरूरी है कि अगस्त में बैंक कुछ राज्यों में करीब 15 दिन तक बंद रहेंगे। इसमें से 7 दिन तो साप्ताहिक छुट्टियां ही हैं और बाकी 8 दिन रिजर्व बैंक की तरफ से निर्धारित की गई छुट्टियां हैं।

अगस्त महीनें में बैंकों की छुट्टियां

1 अगस्त, 2021 – रविवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

8 अगस्त, 2021 – इस दिन भी रविवार है, लिहाजा बैंक में छुट्टी रहेगी।

13 अगस्त, 2021 – इस दिन Patriots Day होने के कारण इंफाल जोन में बैंक बंद रहेंगे।

14 अगस्त, 2021 – दूसरा शनिवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

15 अगस्त, 2021 – रविवार और स्वतंत्रता दिवस के चलते बंद रहेंगे।

16 अगस्त, 2021 – इस दिन पारसी नववर्ष होने के चलते महाराष्ट्र के बेलापुर, मुंबई और नागपुर जोन में बैंक बंद रहेंगे।

19 अगस्त, 2021 – मुहर्रम होने की वजह से अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची और श्रीनगर जैसे जोन में बैंक रहेंग।

20 अगस्त, 2021 – मुहर्रम और पहला ओणम होने की वजह से बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्ची और केरल जोन में छुट्टी रहेगी।

21 अगस्त, 2021 – थिरुवोणम की वजह से कोच्ची और केरल जोन में छुट्टी रहेगी।

22 अगस्त, 2021 – इस दिन रक्षाबंधन और रविवार की वजह से बैंक में छुट्टी रहेगी।

23 अगस्त, 2021 – इस दिन श्री नारायण गुरु जयंती होने के चलते कोच्ची और केरल जोन में बैंक बंद रहेंगे।

28 अगस्त, 2021 – चौथा शनिवार होने के चलते बैंक बंद रहेंगे।

29 अगस्त, 2021 – रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।

30 अगस्त, 2021 – इस दिन जन्माष्टमी होने के चलते बैंक रहेंगे।

31 अगस्त, 2021 – श्री कृष्ण अष्टमी होने चलते इस दिन हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे।

Post Top Ad