लखनऊ::विद्युत चोरी में संलिप्त 14 विद्युत उपभोक्ताओं के विरूद्ध एफआईआर दर्ज - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, August 4, 2021

लखनऊ::विद्युत चोरी में संलिप्त 14 विद्युत उपभोक्ताओं के विरूद्ध एफआईआर दर्ज


लखनऊ (मानवी मीडिया) प्रबन्ध निदेशक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लि0 सूर्यपाल गंगवार ने अवध विहार योजना के सेक्टर-3 विद्युत उपकेन्द्रका रात्रि निरीक्षण किया। निरीक्षण में अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया की उपकेन्द्र की ट्रिपिंग जीरो रखनीहै तथा सभी परिवर्तकों एवं फीडरो का लोड अन्डर लोड रखने का प्रयास करें।निदेशक (का0प्र0 एवं प्रशा) द्वारा हनुमान सेतु उपकेन्द्र का रात्रि निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में निर्देशितकिया गया की उपकेन्द्र पर 35 के0वी0 ब्रेकर ट्रिप नहीं हो रहे थे, जिन्हें तत्काल ठीक कराकर विद्युत आपूर्तिट्रिपिंग शून्य पर लाने के निर्देश दिए।अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण मण्डल-प्रथम द्वारा 33/11 के0वी0 सीजी सिटी उपकेन्द्र कारात्रि निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में उपकेन्द्र की विद्युत आपूर्ति सामान्य पायी गयी तथा उपकेन्द्र के सभी आउटगोइंग फीडरों का लोड सामान्य था।अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण मण्डल-द्वितीय द्वारा विद्युत नगरीय वितरण खण्ड, चिनहट के33/11 के0वी0 कमता विद्युत उपकेन्द्र के पीक ऑवर्स लोड को चेक किया। निरीक्षण में पीक ऑवर्स लोड अन्डरलोड पाया गया।

अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल-तृतीय, द्वारा ऐशबाग डिवीजन के 33/11 के0वी0 बैद्यस्टील उपकेन्द्र का रात्रि निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में उपकेन्द्र के सभी आउट गोइंग फीडर सामान्यपाये गये तथा रात्रि निरीक्षण में 07 विद्युत चोरी हैदरगंज, बाजार खाला, टूरियागंज में चिन्हित की गयी, जिनपर आज प्रातः रेड कर विद्युत संयोजन विच्छेदित किया गया तथा सम्बन्धित उपभोक्ताओं के विरूद्धस्थानीय थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी। विद्युत नगरीय वितरण मण्डल-नवम के सेक्टर-14 न्यू इन्दिरानगर का रात्रि निरीक्षण किया गया। उपकेन्द्रके सभी 11 के0वी0 फीडरो पर आपूर्ति सामान्य पायी गयी।अधिशासी अभियन्ता, यूनिवर्सिटी द्वारा भीकमपुर विद्युत उपकेन्द्र के पीक आवर्स लोड का निरीक्षण कियागया। निरीक्षण में उपकेन्द्र के परिवर्तकों के लोड का मापन कर लोड की बैलेसिंग से सम्बन्धित कार्यवाही भीकरवायी गयी।

अधिशासी अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण खण्ड, अपट्रॉन द्वारा लाइन हानियां कम करने के लिए क्षेत्र में विशेष कॉबिंग अभियान चलाकर नौबस्ता, मेंहदीगंज, भवानीगंज में 45 परिसरों की जांच की गयी जांच में 06विद्युत उपभोक्ताओं ने अपने विद्युत भार को बढ़वाया। 11 विद्युत उपभोक्ता जिन पर रू0 2.42 लाख का बकायाथा। उनके विद्युत संयोजन विच्छेदित कर दिए गये तथा कटिया संयोजन/मीटर बाईपास द्वारा विद्युत चोरी मेंलिप्त पाये जाने पर 07 विद्युत उपभोक्ताओं के विरूद्ध स्थानीय थाने में एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी।

Post Top Ad