दुनिया के सबसे अमीर व्यापारी जेफ बेजोस स्पेस को छूकर लौटे, 4 मिनट तक उठाया जीरो ग्रैविटी का आनंद - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 20, 2021

दुनिया के सबसे अमीर व्यापारी जेफ बेजोस स्पेस को छूकर लौटे, 4 मिनट तक उठाया जीरो ग्रैविटी का आनंद

वाशिंगटन (मानवी मीडिया) अंतरिक्ष यात्रा का नया इतिहास रचते हुए ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस की स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन  का रॉकेट न्यू शेफर्ड  चार यात्रियों के साथ अंतरिक्ष की यात्रा करके धरती पर लाैट आया। कैप्सूल ने चारों अंतरिक्षयात्रियों को जीरो ग्रैविटी का आनंद करीब चार मिनट तक दिलाया, उसके बाद वह अब नीचे की ओर उतरने लगा। टीम सुरक्षित शाम 6.52 मिनट पर लौट आई। कैप्सूल से निकलने के बाद जेफ बेजोस ने वैली फंक को जोर से गले लगाया। इसके बाद जेफ ने कहा कि ये मेरे जीवन का सबसे बेहतरीन दिन था।

Blue Origin का New Shepard स्पेसक्राफ्ट स्पेस लिमिट मानी जाने वाली Karman Line के पार जाकर धरती पर लौट आया। बेजोस के साथ तीन यात्री और गए थे जिनमें से एक दुनिया की सबसे उम्रदराज ऐस्ट्रोनॉट और दूसरा सबसे युवा ऐस्ट्रोनॉट बन गया। इसके साथ ही बेजोस स्पेस ट्रैवल करने वाले दूसरे अरबपति बन गए। उनसे पहले ब्रिटेन के व्यापारी रिचर्ड ब्रैनसन Virgin Galactic में उड़ान पूरी कर लौटे थे। हालांकि, वह Karman Line के पार नहीं गए थे। बेजोस की यह फ्लाइट उनकी कंपनी की पहली ऐसी फ्लाइट थी जिसमें ऐस्ट्रोनॉट्स को ले जाया गया था।

बता दें कि न्यू शेफर्ड नाम का यह रॉकेट अब तक 15 बार उड़ान भर चुका है, लेकिन अब तक इसमें किसी भी इंसान ने सफर नहीं किया। ब्लू ओरिजिन के इस कैप्सूल में कुल छह सीटें हैं, लेकिन चार लोगों ने ही इसमें सफर किया। इसका मतलब यह है कि जेफ बेजोस के साथ तीन अन्य लोगों ने अंतरिक्ष की सैर की। इनमें सबसे पहला नाम मार्क बेजोस का है, जो जेफ बेजोस के छोटे भाई हैं। वहीं, 18 साल का ओलिवर डैमेन और 82 साल की महिला वैली फंक भी टीम का हिस्सा हैं। 
 

पिछले महीने, बेजोस ने अपने उद्यम ब्लू ओरिजिन के न्यू शेपर्ड के पहले क्रू मिशन पर अपने भाई मार्क और दो अन्य लोगों के साथ अंतरिक्ष के किनारे की यात्रा की घोषणा की, जिसमें 28 मिलियन पाउंड की नीलामी का विजेता भी शामिल था। 1 जुलाई को, बेजोस ने चौथे चालक दल के सदस्य - वैली फंक की घोषणा की, जो एक महान एविएटर है, जिसके पास वर्जिन की वीएसएस यूनिटी का टिकट भी है, वर्जिन गेलेक्टिक की घोषणा भी उसी दिन हुई थी।

 

 

Post Top Ad