अनुरोध के बावजूद महिला ने नहीं बेची जमीन, फिर सरकार ने घर के चारों ओर यूं बना डाला हाइवे- रोज निकलती हैं सैकड़ों गाड़ियां - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, July 5, 2021

अनुरोध के बावजूद महिला ने नहीं बेची जमीन, फिर सरकार ने घर के चारों ओर यूं बना डाला हाइवे- रोज निकलती हैं सैकड़ों गाड़ियां


नई दिल्ली (मानवी मीडिया): चीन के गुआंगज़ौ शहर में एक महिला ने एक हाईवे निर्माण के लिए सरकार को अपनी ज़मीन देने से साफ इनकार कर दिया। सरकार के बार-बार अनुरोध करने के बावजूद वह नहीं मानी। इसका नतीजा यह हुआ कि जब सरकार ने हाइवे बनाया तो घर के ऊपर दोनों तरफ रोड बना दी, जिससे उसका घर हाइवे के बीचों-बीच कैद हो गया।जानकारी के अनुसार, मालकिन ने जिद पकड़ ली और कहा कि उसे अपना घर नहीं बेचना है, बताते हैं कि इसके लिए वो करीब 10 साल से ज्यादा अपने फैसले पर टिकी रही। सरकार इस घर को खरीदना चाहती थी, ताकि वह इसे ध्वस्त करके वहां से मोटरवे बना सके। नतीजतन, सरकार ने इस छोटे घर के चारों ओर एक मोटरवे पुल बना दिया। अब इसे 'नेल हाउस' का नाम दिया गया है, क्योंकि मकान मालिक ने सरकार द्वारा घर को ध्वस्त करने के बदले मुआवजे को अस्वीकार कर दिया था। अब महिला का घर हर समय ट्रैफिक से घिरा रहता है और रोज सैकड़ों वाहन यहां से निकलते हैं।

Post Top Ad