टाटा मोटर्स की इंडसइंड बैंक के साथ साझेदारी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, July 10, 2021

टाटा मोटर्स की इंडसइंड बैंक के साथ साझेदारी

नई दिल्ली (मानवी मीडिया) प्रमुख ऑटोमोटिव निर्माता टाटा मोटर्स ने इंडसइंड बैंक के सहयोग में अपने यात्री वाहन ग्राहकों के लिए फाइनेंस ऑफर्स पेश किए हैं। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा की वह इस चुनौतीपूर्ण समय में अपनी नई फॉरएवर रेंज की कारों और यूवी को अधिक सुलभ बनाने का प्रयास कर रही है। कंपनी अपने ग्राहकों को आकर्षक ऑफर देने के लिए बैंकों के साथ साझेदारी कर रही है।

इंडसइंड बैंक के साथ इस साझेदारी के हिस्से के रूप में, कंपनी एक स्टेप अप स्‍कीम भी लाएगी जिसमें ग्राहक देश में यात्री कारों की रेंज में से अपनी पसंद की कार चुनकर खरीद सकते हैं। इसके लिए उन्‍हें शुरू के 3-6 महीनों के लिए स्‍पेशल लो ईएमआइ ऑप्‍शन वाली स्‍कीम का लाभ मिलेगा।

स्टेप अप स्‍कीम के तहत, ग्राहक अब कम ब्याज दर पर योजना और उत्पादों के आधार पर प्रति माह 834 रुपए प्रति लाख से शुरू होकर 60 फीसदी तक कम ईएमआई विकल्पों का लाभ उठा सकते हैं। योजना के मुताबिक खरीदार की सुविधा के आधार पर, ईएमआई भुगतान 3-6 महीनों की अवधि के दौरान कम रहेगा। यह गैर-आय प्रमाण निधि और प्रोडक्‍ट एवं वैरिएंट के आधार पर 1 से 7 वर्ष तक के अवधि विकल्पों के साथ प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा हैरियर, सफारी या टिगोर की खरीद पर एक्स-शोरूम कीमत पर 85 फीसदी तक का लोन टू वैल्यू (एलटीवी) मिलता है, टियागो, नेक्सॉन या ऑल्ट्रोज़ की खरीद पर ग्राहकों को 90 फीसदी का एलटीवी मिलेगा।

Post Top Ad