व्यापारी को मिलेगा सम्मान पुलिस आयुक्त थाने स्तर पर आयोजित हो मासिक बैठके:-संदीप बंसल - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 18, 2021

व्यापारी को मिलेगा सम्मान पुलिस आयुक्त थाने स्तर पर आयोजित हो मासिक बैठके:-संदीप बंसल


लखनऊ-: (मानवी मीडिया)अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में लखनऊ के पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर सहायक पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था पीयूष मोडिया, सहायक पुलिस आयुक्त ट्रांस गोमती सैयद अली अब्बास के साथ पुलिस लाइन लखनऊ में कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों के साथ लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रीय व्यापार मंडलों के अध्यक्षों की बैठक संपन्न हुई।

    बैठक में संदीप बंसल ने व्यापारियों के सम्मान सुरक्षा एवं थाने स्तर पर मासिक बैठक आयोजित किए जाने विशेष पुलिस अधिकारी बनाए जाने समाचार पत्र वितरकों को पहचान पत्र जारी किए जाने चौराहों पर अनावश्यक मास्क और हेलमेट के नाम पर उत्पीड़न रोके जाने एवं साइबर सेल को आर्थिक अपराध रोकने के लिए विशेष रूप से सक्रिय किए जाने की मांग की।

   लखनऊ पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने सभी व्यापारियों को आश्वस्त किया की नियमित रूप से पुलिस और व्यापारी का संवाद कायम होगा प्रत्येक माह व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ एवं थाने स्तर पर बैठक आयोजित होगी और सबसे महत्वपूर्ण आज ही प्रत्येक व्यापारी को थाने स्तर पर समुचित सम्मान मिले इसके निर्देश जारी किए जा रहे हैं उन्होंने महिलाओं के लिए पिंक बूथ के भी सक्रिय होने की बात कही साथ ही साथ सभी व्यापारियों से बाजारों में कैमरे लगवाने और करोना  के प्रोटोकाल का पालन करने की भी अपेक्षा की उन्होंने समाचार पत्र वितरकों के लिए पुलिस की तरफ से पहचान पत्र जारी करने और व्यापारियों को संगठन द्वारा दी गई सूची के आधार पर विशेष पुलिस अधिकारी बनाए जाने का भी आश्वासन दिया।

  पुलिस आयुक्त ने किसी भी प्रकार के पुलिस उत्पीड़न पर व्यापार मंडल द्वारा तत्काल सूचना दिए जाने की अपेक्षा की और कहा कि ऐसे किसी भी पुलिसकर्मी के खिलाफ तुरंत दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी उन्होंने लखनऊ में मुख्य बाजारों में पुलिस की गश्त को बढ़ाए जाने एवं सराफा व्यापारियों को विशेष सुरक्षा दिए जाने का भी निर्णय लिया अमीनाबाद क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने के लिए भी कदम उठाने का आश्वासन दिया उन्होंने कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा के लिए जारी होने वाले पासपोर्ट एवं लाइसेंस में पुलिस से संबंधित यदि समय अवधि के बाद भी कार्य नहीं होता है तो उसकी सूचना उन तक पहुंचाई जाए ऐसे भ्रष्ट पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी

   बैठक को सहायक पुलिस आयुक्त पियूष मौंटिया ने भी संबोधित किया और व्यापारियों की तमाम समस्याओं का निराकरण किया

  बैठक में उपस्थित रहने वाले प्रमुख पदाधिकारियों में राष्ट्रीय मंत्री रिपन कंसल, नगर महामंत्री सुरेश छाबलानी,युवा के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष आकाश गौतम,  कार्यवाहक अध्यक्ष जावेद बेग,

जिलाध्यक्ष नुजहत खान, युवा जिला अध्यक्ष संजय गुप्ता, महामंत्री नीरज गुप्ता, युवा अध्यक्ष आसीम मार्शल, महामंत्री अश्वन वर्मा, युवा प्रदेश मंत्री मोहनीश त्रिवेदी, हजरतगंज प्रभारी रमेश सिंह, पांडेगंज से राजेश गुप्ता, सुभाष मार्ग किराना मंडी से प्रबोध जैन, मौलवी गंज से अनूप गुप्ता, इंदिरा नगर से सुरेश अग्रवाल, सदर से आदर्श अग्रवाल, ऐशबाग से रज्जन खान  उत्तरेटिया से बीनू मिश्रा, रामकिशन मिश्रा, अलीगंज से महेश राठौर, शिवाजी मार्ग सेनेटरी मार्केट से देवेंद्र सिंह, राजाजीपुरम से अनिल अवस्थी बाबा, लालचंद चौधरी, दवा मार्केट के मोहम्मद सालिम प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Post Top Ad