इस देश की आर्थिक स्थिति बेहद खराब, सेना के पास खाने तक को पैसे नहीं- खर्च के लिए अब हेलीकॉप्टर में लोगों को घुमा रही - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 2, 2021

इस देश की आर्थिक स्थिति बेहद खराब, सेना के पास खाने तक को पैसे नहीं- खर्च के लिए अब हेलीकॉप्टर में लोगों को घुमा रही


नई दिल्ली (मानवी मीडिया): लेबनान की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो चुकी है जिसका असर अब सेना पर दिखने लगा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लेबनान की सेना को अपने खर्चों के लिए सैन्य हेलीकॉप्टर को किराए पर भेजना पड़ रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लेबनानी सेना ने अपने एक आधिकारिक बयान में बताया है कि वह नागरिकों को 15 मिनट की उड़ान का मौका देगी। इस दौरान वहां के नागरिक लेबनान को ऊपर से देख सकेंगे।  

लेबनान की सेना की वेबसाइट पर एक बयान में कहा गया है, पर्यटकों को "लेबनान आसमान से दिखाने के लिए हेलीकॉप्टर की सवारी की पेशकश की जा रही है। वेबसाइट पर बताया गया है कि पर्यटकों की सवारी सेना के रॉबिन्सन आर44 हेलीकॉप्टरों पर होगी और 3 साल या उससे अधिक उम्र के यात्री इसका आनंद उठा सकते हैं। इसकी कीमत लगभग 150 डॉलर रखी गई है। सैन्य के एक सूत्र ने बताया कि इसका उद्देश्य वायु सेना का समर्थन करने के अलावा लेबनानी पर्यटन को नए तरीके से प्रोत्साहित करना भी है। इस आर्थिक संकट ने रखरखाव और उपकरणों के लिए सेना के बजट को घटा दिया है।Lebanonबता दें, पिछले साल अगस्त में बेरूत में हुए एक बड़े विस्फोट के बाद से लेबनान एक कामकाजी सरकार के बिना है। इस विस्फोट में 200 से अधिक लोग मारे गए थे, इससे शहर में तबाही मची थी। विश्व बैंक ने भविष्यवाणी की है कि लेबनान इस समय दुनिया में बीते 150 सालों में सबसे खराब स्थिति में है। वहीं इसके अलावा लेबनान में पिछले 20 महीने से आर्थिक संकट के चलते हालात और बिगड़ गए हैं।

Post Top Ad