देर रात मुनव्वर राना के घर पहुंची उ0प्र0 पुलिस, बेटी का आरोप- जबरदस्ती घर में घुसे 100 पुलिसवाले - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 2, 2021

देर रात मुनव्वर राना के घर पहुंची उ0प्र0 पुलिस, बेटी का आरोप- जबरदस्ती घर में घुसे 100 पुलिसवाले


लखनऊ (मानवी मीडिया) : शायर मुनव्वर राना के बेटे तबरेज को गिरफ्तार करने के लिए गुरूवार देर रात करीब 2 बजे यूपी पुलिस हुसैनगंज के लालकुआं स्थित एफआई टावर ढींगरा अपार्टमेंट में उनके फ्लैट पर पहुंची। इस दौरान लखनऊ और रायबरेली पुलिस ने फ्लैट का कोना-कोना छान मारा लेकिन तबरेज घर पर नहीं मिला।

तबरेज के परिजनों का कहना है कि पुलिस ने घर में जमकर तांडव किया परिजनों ने पुलिस पर बिना नोटिस के घर में घुसने का आरोप लगाया है। इस घटना से मुनव्वर राणा के परिवार वाले हैरान हैं। मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा ने कमिश्नरेट पुलिस पर आरोप लगाया कि लगभग 100 से अधिक पुलिस कर्मी बिना कुछ बताए अचानक घर में घुस गए। आरोप है कि पुलिस ने देर रात घर में मौजूद महिलाओं और बच्चों का फोन छीन कर जबरन परेशान किया।मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा का कहना है कि बिना किसी ऑफिशियल नोट के 28 जुलाई को भाई पर हुई फायरिंग का हवाला देकर पुलिस ने छापेमारी की। मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा ने फेसबुक लाइव कर पुलिस के छापेमारी का वीडियो वायरल किया है।बता दें कि उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के त्रिपुला चौराहे के पास हाल 29 जून को दिन दहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने मशहूर शायर मुन्नवर राना के बेटे तबरेज राना की गाड़ी पर हमला कर गोलियां बरसाई थी। दरअसल बाइक सवार लोगों ने त्रिपुला के पेट्रोल पम्प पर दो राउण्ड फायर किए थे। दोनों गोली तबरेज राना की गाड़ी में लगी थी। हालांकि फायरिंग के तुरंत बाद दोनों ही आरोपी फरार हो गए। मालूम हो कि मशहूर शायर मुनव्वर राना यूपी के रायबरेली के हैं और पिछले कईं सालों से अपने परिवार के साथ लखनऊ में रह रहे हैं। उनका बेटा तबरेज राना भी उनके साथ ही लखनऊ में रहते हैं। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम तबरेज गाड़ी से लखनऊ जा रहे थे। रास्तें में पेट्रॉल पंप देखकर वो अपनी गाड़ी में पेट्रोल डलवाने उतरे थे।वहीं दूसरी तरफ पुलिस की छापेमारी के बाद शायर ने वीडियो जारी किया। वीडियो में उन्होंने कहा कि एक दिन हमारी जंगल में लाश पड़ी मिलेगी। पुलिस दूसरा बिकरू कांड करने की तैयारी में है। इसमें इतना हंगामा करने की क्या जरूरत है। अब ये मुनव्वर राना बिकरू कांड हो गया है। जब पुलिसकर्मियों से वारंट के बारे में पूछा तो उन्होंने मुझे हटने के लिए बोल दिया। मुनव्वर ने आगे कहा कि पुलिस ने गुंडागर्दी की। इनमें से कोई मुझे मार भी देगा और न भी मारे तो मैं इन हालात में मर जाऊंगा। कहा कि पुलिस वाले मुझे हटने के लिए बोल रहे थे... मैं कैसे हट जाऊं। वो मेरा बेटा है। मेरी सबसे बड़ी गलती है कि मैंने उसे पैदा किया है। तबरेज ने आरोप लगाया था कि उसे मारने के लिए किसी ने उसकी कार पर गोलियां चलाई थी।मुनव्वर राना के घर पहुंची उत्तर प्रदेश पुलिस मुन्नवर राना ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि बिकरू कांड बनाने की कोशिश चल रही है। इस हालात में मैं मर जाऊंगा। इसके लिए पुलिस वाले ही जिम्मेदार हैं। शायर मुन्नवर राना के बेटे तबरेज को गिरफ्तार करने के लिए बृहस्पतिवार देर रात करीब दो बजे रायबरेली पुलिस लखनऊ पहुंची।

Post Top Ad