क्यों बन्दहुआ था IT मंत्री रविशंकर प्रसाद का ट्यूटर अकाउंट? सामने आई वजह - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, June 26, 2021

क्यों बन्दहुआ था IT मंत्री रविशंकर प्रसाद का ट्यूटर अकाउंट? सामने आई वजह


नई दिल्ली (मानवी मीडिया): केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद का ट्विटर अकाउंट शुक्रवार को एक घंटे के लिए बंद हो गया था। इसकी वजह अब सामने आ चुकी है। दरअसल, दिग्गज संगीतकार ए. आर रहमान के मशहूर गाने 'मां तुझे सलाम' और सोनी म्यूजिक की वजह से रविशंकर प्रसाद का ट्विटर अकाउंट कुछ समय के लिए लॉक हुआ था। केंद्रीय मंत्री का ट्विटर अकाउंट करीब एक घंटे के लिए ब्लॉक रहा और उनका एक ट्वीट भी हटा दिया गया। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय मंत्री के जिस ट्वीट पर ट्विटर ने एक्शन लिया है वह 2017 का है। इसमें 1971 के युद्ध की विजय वर्षगांठ के मौके पर एक वीडियो डाला गया था। इस वीडियो के बैकग्राउंड में रहमान का एक गाना 'मां तुझे सलाम' बज रहा था। इस गाने का कॉपीराइट सोनी म्यूजिक के पास है। बताया जा रहा है कि इस गाने का इस्‍तेमाल करने पर सोनी म्‍यूजिक ने ट्विटर से शिकायत की थी। कॉपीराइट रिक्वेस्ट पर नजर रखते वाली ल्यूपिन नाम की वेबसाइट के मुताबिक इस केस में भी कॉपराइट के तहत ही एक्‍शन लिया गया है। इंडिपेंडेंट रिसर्च प्रोजेक्ट ल्यूमेन डेटाबेस दस्तावेज के मुताबिक, यह नोटिस 24 मई, 2021 को भेजा गया और ट्विटर को 25 जून, 2021 को मिला। इस पर कार्रवाई करते हुए ट्विटर ने रविशंकर प्रसाद के अकाउंट को लॉक कर दिया।

ल्यूमेन की डीटेल के मुताबिक, ट्विटर को सोनी म्यूजिक एंटरटेनमेंट की तरफ से DMCA नोटिस भेजा गया था। DMCA अमेरिका का एक कॉपीराइट एक्ट है। इस कानून को किसी कंटेंट चोरी होने से बचाने के लिए बनाया गया है। रविशंकर प्रसाद ने ट्विटर के इस कदम की आलोचना करते हुए इसे मनमाना रवैया और आईटी नियमों का घोर उल्लंघन बताया। हालांकि, ट्विटर ने कहा कि उसने केंद्रीय मंत्री के अकाउंट पर लगी रोक हटा ली है लेकिन उस ट्वीट को रोक लिया। कंपनी ने साथ ही चेतावनी दी है कि अकाउंट के खिलाफ कोई अतिरिक्त नोटिस आने की स्थिति में उसे फिर से बंद किया जा सकता है या निलंबित किया जा सकता है।

Post Top Ad