मुख्यमंत्री योगी के वाराणसी दौरे के समय अपराधि‍यों पर पुलि‍स की गरजी बंदूक, मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, June 19, 2021

मुख्यमंत्री योगी के वाराणसी दौरे के समय अपराधि‍यों पर पुलि‍स की गरजी बंदूक, मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली


वाराणसी।( मानवी मीडिया)मुख्‍यमंत्री योगी आदि‍त्‍यनाथ के वाराणसी दौरे के बीच वाराणसी पुलि‍स ने अपराध के खि‍लाफ जीरो टॉलरेंस की नीति‍ पर चलते हुए दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गि‍रफ्तार कर लि‍या है। पुलि‍स के अनुसार दोनों बदमाशों के वाराणसी में हो रही चेन छि‍नैती की वारदात में शामि‍ल होने की प्रबल संभावना है। 

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार लंका थाना क्षेत्र के लौटूबीर में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो बदमाशा घायल हुए हैं। पुलि‍स कमि‍श्‍नर ए सतीश गणेश के अनुसार शहर में हुई चेन छि‍नैती की वारदातों में इनके शामि‍ल होने की संभावना है।

पुलि‍स कमि‍श्‍नर के अनुसार वाराणसी कमि‍श्‍नरेट पुलि‍स और क्राइम ब्रांच काफी दि‍नों से इनके पीछे लगी हुई थी। दोनों बदमाश संतोष रावत और पवन कुमार प्रयागराज में भी लूट के दर्जनों मामलों में वांछि‍त हैं। 

उन्‍होंने बताया कि‍ लंका थानाक्षेत्र के लोटूबीर इलाके में पुलि‍स द्वारा रोकने पर दोनों ने पुलि‍स टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों को पैर में गोली लगी है। घायल अवस्‍था में दोनों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलि‍स कमि‍श्‍नर ने बदमाशों से लोहा लेने वाली पुलि‍स टीम के जवानों को नगद पुरस्‍कार और प्रशस्‍ति‍  पत्र देने की घोषणा की है। 

बता दें कि‍ शहर में इन दि‍नों चेन स्‍नैचिंग की वारदातों में तेजी से इजाफा हुआ है। सबसे ज्‍यादा मामले भेलूपुर सर्किल के लंका और भेलूपुर थानाक्षेत्रों में सामने आए हैं। बुधवार को नेवादा इलाके में एक महि‍ला से चेन लूटने के पश्‍चात शुक्रवार को एक बार फिर चेन स्नेचरों ने दु:साहसि‍क घटना को अंजाम देते हुए संकटमोचन मंदिर से दर्शन कर लौट रहीं महि‍ला की सोने की सि‍कड़ी नोचकर भाग नि‍कले।

Post Top Ad