अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लखनऊ के सिविल अस्पताल में कराया गया योगाभ्यास - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, June 21, 2021

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लखनऊ के सिविल अस्पताल में कराया गया योगाभ्यास

 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लखनऊ के सिविल अस्पताल में कराया गया योगाभ्यास

स्वस्य जीवन के लिए योग आवश्यक  -डा0 सुभाष चंन्द्र सुन्द्रियाल

 लखनऊः (मानवी मीडिया) सप्तम अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2021 के अवसर पर डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) चिकित्सालय लखनऊ में कोविड-19 की गाइड लाइन्स को दृष्टिगत रखते हुए चिकित्सालय के आयूष विभाग के प्रभारी (योग विशेषज्ञ) डा0 राजेश्वर राव गौतम ने पाँच चरणों में योगाभ्यास कराया। चिकित्सालय निदेशक डा0 सुभाष चन्द्र सुन्द्रियाल ने योगाभ्यास का शुभारम्भ किया और अधिकारियों एवं कर्मचारियों से योग के महत्व को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा ‘‘स्वस्थ जीवन के लिए योग आवश्यक है।‘‘



अस्पताल परिसर में कोविड-19 के प्रोटोकाॅल को ध्यान में रखते हुुए सामूहिक एवं आॅनलाइन योगाभ्यास कराया गया जिसमें लगभग 950 लोगों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर डा0 गौतम एवं चिकित्सालय के निदेशक डा0 सुभाष चन्द्र सुन्द्रियाल ने योग के महत्व के बारे में जन समूह को जानकारी भी दी। सिविल चिकित्सालय के आयूष विभाग के प्रभारी डा0 गौतम (योग विशेषज्ञ) ने योगाभ्यास में सम्मिलित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, पोस्ट कोविड मरीजों एवं जन सामान्य को धन्यवाद प्रस्तुत किया। योगाभ्यास में अस्पताल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।

Post Top Ad