3300 रुपए किलो बिक रहा केला, 5200 रुपये में चाय- इस देश में गहराया भुखमरी का संकट - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, June 20, 2021

3300 रुपए किलो बिक रहा केला, 5200 रुपये में चाय- इस देश में गहराया भुखमरी का संकट


प्योंगयांग (मानवी मीडिया): आए दिन परमाणु हथियारों से लैस मिसाइलों का परीक्षण करके दुनिया भर में सुर्खियां बटोरने वाले उत्तर कोरिया में भारी भुखमरी की खबरें हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, उत्तर कोरिया में खाद्य संकट इतना गहरा गया है कि वहां खाने-पीने की चीजों की कीमत आसमान छू रही हैं। वहां महंगाई का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि एक किलो केले की कीमत 3335 रुपये है।नॉर्थ कोरिया में भुखमरी के हालात, 7 हजार रुपए में कॉफी का छोटा पैकेट, 3300 में एक किलो केला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने पहली बार इसे स्वीकार किया है कि उनका देश खाने की भारी कमी से जूझ रहा है। हालत ऐसे हो गए हैं कि लाखों लोगों को पिछले कुछ दिनों में खाना भी नसीब नहीं हुआ है।किम जोंग-उन ने अपनी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक में कहा कि कृषि क्षेत्र अनाज की पैदावार के लक्ष्य को हासिल नहीं कर सका है, क्योंकि पिछले साल आए तूफानों की वजह से बाढ़ आ गई। उत्तर कोरिया में भूखमरी का यह संकट कोरोना वायरस महामारी के कारण उत्पन्न हुआ है। उत्तर कोरिया ने पड़ोसी देशों के साथ अपने देश की सीमाएं बंद कर दीं। इस वजह से चीन के साथ उसका व्यापार कम हो गया।करोड़ों लोग भुखमरी के क़रीब, WFP की अमीरों से मदद के लिए आगे आने की अपील |  न्यूज़क्लिकआपको बता दे कि उत्तर कोरिया खाने-पीने के सामान और ईंधन के लिए चीन पर निर्भर है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उत्तर कोरिया में 45 डॉलर यानी 3300 रुपये से अधिक में एक किलो केला मिल रहा है, जबकि चायपत्ती की कीमत 70 डॉलर यानी 5200 रुपये और एक पैकेट कॉफी की कीमत 100 डॉलर यानी 7300 रुपये से अधिक पहुंच गई है।

Post Top Ad