एयर इंडिया अपनी संपत्तियां बेच रही , 200 से 300 करोड़ रुपए जुटाने की कोशिश - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, June 19, 2021

एयर इंडिया अपनी संपत्तियां बेच रही , 200 से 300 करोड़ रुपए जुटाने की कोशिश


नई दिल्ली (मानवी मीडिया)- विनिवेश के रास्ते आगे बढ़ रही एयर इंडिया वाणिज्यिक और आवासीय संपत्ति बेचकर 200 से 300 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर रही है। एयर इंडिया ने संपत्तियों के लिए बोली मंगाई जिसमें उसके फ्लैट और भूखंड भी शामिल है। इसमें दिल्ली की प्रॉपर्टी जहां एशियन गेम्स विलेज कॉम्प्लेक्स में है, वहीं मुंबई में यह बांद्रा में भी है। बांद्रा के पाली हिल में 14 फ्लैट हैं। पाली हिल में दिलीप कुमार, सुनील दत्त जैसे फिल्मी कलाकारों के घर हैं। यहां पर एक-एक फ्लैट की कीमत 10 से 25 करोड़ रुपए है। जबकि सांताक्रुज में भी फ्लैट हैं। यह सभी फ्लैट 2 और 3 बीएचके के हैं। नोटिस के मुताबिक, 8 जुलाई को बोलियां खुलेंगी और 9 को बंद होंगी।

 एक सार्वजनिक सूचना के अनुसार, एयर इंडिया ने एमएसटीसी के जरिए देशभर में मौजूद अपनी संपत्तियों को बेचने के लिए ई-नीलामी बोलियां आमंत्रित की है। एक आवासीय भूखंड और मुंबई में एक फ्लैट, नई दिल्ली में पांच फ्लैट, बंगलुरू में एक आवासीय भूखंड और कोलकाता में चार फ्लैट, उन संपत्तियों में से हैं, जिन्हें बिक्री पर रखा गया है। इस संदर्भ में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, 'हमें उम्मीद है कि इन संपत्तियों की नीलामी से एयर इंडिया एसेट्स होल्डिंग लिमिटेड (एआईएएचएल) को करीब 200-300 करोड़ रुपये मिलेंगे। बोलियां आठ जुलाई को खुलेंगी और नौ जुलाई को बंद होंगी।' उल्लेखनीय है कि सरकार, घाटे में चल रही एयर इंडिया के विनिवेश के लिए अंतिम रूपरेखा तय करने की प्रक्रिया में है। एयर इंडिया समूह की गैर-प्रमुख संपत्तियों को रखने के लिए एक विशेष प्रयोजन तंत्र एआईएएचएल की स्थापना की गई है

Post Top Ad