कोरोना की दूसरी लहर से अर्थव्यवस्था धड़ाम, GDP में 7.3 फीसद गिरावट - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, May 31, 2021

कोरोना की दूसरी लहर से अर्थव्यवस्था धड़ाम, GDP में 7.3 फीसद गिरावट


नई दिल्ली (मानवी मीडिया)- देश में औद्योगिक गतिविधियां बढ़ने के कारण अप्रैल 2021 में कोर औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में 56.1 प्रतिशत की तेज वृद्धि दर्ज की गई है। सरकार के सोमवार को यहां जारी आंकड़ों में बताया गया है कि अप्रैल 2021 में कोर उत्पादन में वृद्धि इससे पिछले वर्ष अप्रैल में औद्योगिक गतिविधियां लगभग बंद होने के कारण हुई है। इसी के साथ केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का आंकड़ा पेश कर दिया है। जीडीपी ग्रोथ पर कोरोना महामारी साफ असर दिख रहा है। वित्त वर्ष 2020-21 के लिए जीडीपी ग्रोथ रेट -7.3% फीसदी रही जबकि चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में जीडीपी ग्रोथ रेट 1.6 फीसदी दर्ज की गई। पिछले साल (2019-20) में जीडीपी 4 फीसदी रही थी जबकि चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में जीडीपी ग्रोथ रेट 1.6 फीसदी दर्ज की गई। वहीं खुद केंद्र सरकार ने इस साल फरवरी में पूरे वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान जीडीपी में 8 फीसदी की गिरावट का अनुमान लगाया था लेकिन उस अनुमान से .70 बेहतर आए हैं जीडीपी के आंकड़े।

पिछले साल अप्रैल में कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन लगा हुआ था। मार्च 2021 में कोर उत्पादन का सूचकांक 15.8 प्रतिशत रहा था। कोर उत्पादन सूचकांक में विनिर्माण उद्योग और बुनियादी उद्योगों से जुड़े आठ उद्योगों का उत्पादन शामिल किया जाता है। ये उद्योग कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली हैं। आंकड़ों के अनुसार अप्रैल 2021 में कोयले का उत्पादन 9.5 प्रतिशत, प्राकृतिक गैस का उत्पादन 25 प्रतिशत, रिफाइनरी का उत्पादन 30.9 प्रतिशत, उर्वरक का उत्पादन 1.7 प्रतिशत, इस्पात का उत्पादन 400 प्रतिशत, सीमेंट का उत्पादन 548.8 प्रतिशत और बिजली का उत्पादन 38.7 प्रतिशत बढ़ा है। अप्रैल 2021 में कच्चे तेल का उत्पादन 2.1 प्रतिशत गिरावट में दर्ज किया गया है ।

Post Top Ad