पूर्वांचल विवि में मनाई गई वीर बहादुर सिंह की पुण्यतिथि - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, May 30, 2021

पूर्वांचल विवि में मनाई गई वीर बहादुर सिंह की पुण्यतिथि


जौनपुर (मानवी मीडिया): उत्तर प्रदेश के जौनपुर स्थित वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई। विश्वविद्यालय में कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।प्रो मौर्य ने कहा कि विश्वविद्यालय के संस्थापक सिंह से युवाओं का खास लगाव रहा। वह चाहते थे कि प्रदेश के युवकों को यहीं ज्‍यादा से ज्‍यादा रोजगार के अवसर उपलब्‍ध कराये जा सके। इसी क्रम में उन्‍होंने रामगढ़ ताल परियोजना, बौद्ध परिपथ, सर्किट हाउस, सड़कों का चौड़ीकरण, विकास नगर, राप्तीनगर में आवासीय भवनों का निर्माण, पर्यटन विकास केंद्र की स्थापना, तारामंडल का निर्माण और विभिन्न पार्कों का सुंदरीकरण कराने का काम किया। वह उत्‍तर प्रदेश को पर्यटन स्थल के साथ देश का औद्योगिक केंद्र भी बनाने की ख्‍वाहिश रखते थे, इसीलिए उन्हें प्रदेश का विकास पुरुष कहा गया।

Post Top Ad