जून में 9 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, May 29, 2021

जून में 9 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

नई दिल्ली, (मानवी मीडिया) कोरोना वायरस के समय में सुरक्षित शारीरिक दूरी के नियम का पालन करना बेहद जरूरी है। इसलिए ग्राहकों को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए अपने बैकिंग कार्य निपटाने की सलाह दी है। लेकिन अगर ब्रांच जाना जरूरी हो, तो ग्राहकों को यह जरूर जान लेना चाहिए कि जून में किस दिन बैंक बंद रहेंगे।

RBI द्वारा जारी बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक जून में बैंक 9 दिन बंद रहेंगे। ऐसे में इन छुट्टियों के बारे में आपको जानकारी होना आवश्यक है। इसी के आधार पर आप बैंक जाने की प्लानिंग करें। वरना आपको थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि जून महीने में ज्यादातर छुट्टियां रेगुलर रविवार और शनिवार के सप्ताहिक अवकाश ही हैं। वहीं कुछ स्थानीय त्योहारों के कारण उस स्थान के बैंक जरूर बंद रहेंगे।

छह जून, 13 जून, 20 जून और 27 झजून को रविवार है, इसलिए इन दिनों सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इसके अतिरिक्त 12 जून को माह का दूसरा शनिवार है और 26 जून को चौथा शनिवार है, इसलिए इन दिनों भी सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। 

देखें पूरी लिस्ट-

06 जून- रविवार
12 जून- दूसरा शनिवार
13 जून- रविवार
15 जून- मिथुन संक्रांति और रज पर्व- इजवाल-मिजोरम, भुवनेश्वर में बैंक बंद रहेंगे
20 जून- रविवार
25 जून- गुरु हरगोविंद जी की जयंती- जम्मू और श्रीनगर के बैंक बंद
26 जून- दूसरा शनिवार
27 जून- रविवार
30 जून- रेमना नी- इजवाल में बैंक बंदो

  

Post Top Ad