कोरोना का कहर: CBSE के बाद अब ICSE और ISC बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, April 16, 2021

कोरोना का कहर: CBSE के बाद अब ICSE और ISC बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित

नई दिल्ली (मानवी मीडिया) देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस यानी कि CISCE ने आईसीएसई (कक्षा 10) और आईएससी (कक्षा 12) की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। अब बोर्ड जून के पहले सप्ताह में इस बारे में फैसला लेगा। सीबीएसई की 10वीं परीक्षा रद्द होने और 12वीं परीक्षा स्थगित होने के बाद से CISCE की परीक्षा को लेकर संशय के बादल छाए हुए थे।

इससे पहले बुधवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चर्चा करने के बाद सीबीएसई की 10वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द करने की घोषणा की थी। इसके बाद से तमाम राज्य बोर्ड्स ने भी अपने यहां 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। उसके बाद CISCE की ओर से आयोजित ICSE, ISC Exam को लेकर सवाल पूछे जा रहे थे।

सीबीएसई की ओर 10वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द किए जाने के तुरंत बाद CISCE के प्रमुख ने कहा था कि बोर्ड 12वीं CISCE Board Exam को लेकर जल्द फैसला लेगा और इस बारे में जल्द से जल्द सभी संबंधित व्यक्तियों को सूचित कर देगा। ऐसी संभावान जताई जा रही थी कि सीबीएसई के तर्ज पर CISCE 10th Board Exam को भी रद्द कर दिया जाएगा। लेकिन CISCE ने ऐसा फैसला नहीं लिया। केवल एक बोर्ड IB ने अपनी दोनों बोर्ड परीक्षाएं 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी है।

Post Top Ad