मुख्यमंत्री केजरीवाल बोले- हमें अभी तक टीके नहीं मिले हैं, कल टीकाकरण केंद्रों के बाहर कतार न लगाएं - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, April 30, 2021

मुख्यमंत्री केजरीवाल बोले- हमें अभी तक टीके नहीं मिले हैं, कल टीकाकरण केंद्रों के बाहर कतार न लगाएं


नई दिल्ली (मानवी मीडिया): मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 18 से 44 वर्ष की आयु वाले लोगों से एक मई से कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों के बाहर कतार न लगाने की शुक्रवार को अपील करते हुए कहा कि दिल्ली को अभी टीके नहीं मिले हैं। उन्होंने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अगले एक-दो दिनों में करीब तीन लाख कोविशील्ड टीके मिलेंगे और 18 साल से अधिक आयु वाले लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू होगा।

देशभर में 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग वाले लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान एक मई से शुरू होगा। हालांकि दिल्ली और कुछ अन्य राज्यों ने कहा है कि टीकों की कमी के कारण वे टीकाकरण अभियान शुरू नहीं कर पाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार ने तीन महीनों में कोविशील्ड और कोवैक्सीन में प्रत्येक की 67 लाख खुराकों का ऑर्डर दिया है।उन्होंने कहा, ‘‘हमारा उद्देश्य है कि अगर कंपनियां टीकों की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति कर दें तो अगले तीन महीनों में हर किसी को टीका लगा दिया जाए।’’ उन्होंने दिल्लीवासियों को आश्वस्त किया कि हर किसी को टीका लगाया जाएगा। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार ने वैक्‍सीनेशन की पूरी तैयारी कर ली है। लेकिन अभी उनके पास टीके उपलब्‍ध नहीं हैं। जैसे ही वैक्सीन आएगी सरकार विभिन्‍न माध्‍यमों से इसकी जानकारी लोगों को देगी, उसके तहत ही लोग वैक्‍सीन लगाने के लिए आएं

Post Top Ad