लखनऊ मण्डलायुक्त रंजन की अध्यक्षता में गोमती नदी में जल प्रदूषण नियंत्रण के सम्बन्ध में कई विभागों के अधिकारियों के साथ वीडियों कान्फ्रेसिंग कि - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 13, 2021

लखनऊ मण्डलायुक्त रंजन की अध्यक्षता में गोमती नदी में जल प्रदूषण नियंत्रण के सम्बन्ध में कई विभागों के अधिकारियों के साथ वीडियों कान्फ्रेसिंग कि

लखनऊः (मानवी मीडिया)मण्डलायुक्त रंजन कुमार की अध्यक्षता में गोमती नदी में जल प्रदूषण नियंत्रण के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ वीडियों कान्फ्रेसिंग के द्वारा एक बैठक मण्डलायुक्त कार्यालय में सम्पन्न हुयी। बैठक में क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी डा0 राम करन उपस्थित थे, इसके साथ ही मा0 रक्षामंत्री/सांसद लखनऊ प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी सहित सिंचाई विभाग, नगर निगम, एल0डी0ए0, वन विभाग, जल निगम के सम्बन्धित अधिकारियों ने आनलाइन जुड़कर प्रतिभाग किया।

मण्डलायुक्त ने बैठक में गोमती नदी के जल प्रदूषण को कम करने व जल की गुणवत्ता में सुधार लाने हेतु विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहें कार्यो की समीक्ष की। उन्होंने कहा कि गोमती नदी के प्रदूषण को रोकना व जल की गुणवत्ता में सुधार लाना बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी कमियों की वजह से गोमती नदी में प्रदूषण हो रहा है जिनको सुधार कर काफी हद तक प्रदूषण कम किया जा सकता है।


उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग द्वारा महदेइया स्कैप व अटरिया स्कैप के माध्यम से सिंचाई विभाग द्वारा गोमती नदी में 01 मई से 15 जून तक पानी छोड़ा जायें, ताकि नदी की जल गुणवत्ताा में सुधार हो सकें। उन्होंने कहा कि जल निगम द्वारा आवश्यकतानुसार नये एस0टी0पी0 निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार किया जायें, उसके साथ ही कम समय में ऐसे क्या उपाय कर हम शीघ्र ही प्रदूषण नियत्रंण कर सके इस पर भी अध्यन किया जायें।

उन्होंने कहा कि हैदर कैनाल में 120 एम0एल0डी0 एस0टी0पी0 निर्माणाधीन है इसमंे ट्रीटेट वाटर को एकत्र करने हेतु डैम बनाकर रोके जाने की कार्यवाही की जायें। उन्होंने कहा कि जिन नालों में सीवरेज का प्रवाह कम है उन नालों पर तत्काल नगर निगम/जल निगम द्वारा साफ सफाई कर ब्लाकेज की समस्या का समाधान किया जायें, जिससे पानी ओवर फ्लों न हो और जल की गुणवत्ता में सुधार सम्भव हो सके।

फ्लोटिंग मटेरियल को उठाकर निस्तारण स्थल तक भेजा जायें। सुल्तानपुर रोड़ पर भी एक एस0टी0पी0 बनाये जाने व बारा बिरवा कानपुर रोड़ पर ड्रेनेज की व्यवस्था हेतु जल निगम को डी0पी0आर0 तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में सदस्य सचिव प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा अवगत कराया गया कि नदी से जल कुम्भी को हटाया जाना भी आवश्यक है तथा गोमती नदी की सहायक नदियों पर भी कार्य किये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण हेतु नदी के किनारे वृक्षारोपण कराया जाना भी लाभप्रद होगा।

Post Top Ad