शिवसेना :वुहान बनी लखनऊ राजधानी-अनिल सिंह - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, April 16, 2021

शिवसेना :वुहान बनी लखनऊ राजधानी-अनिल सिंह

लखनऊ (मानवी मीडिया) शिवसेना उत्तर प्रदेश ईकाई की बैठाक कैम्प कार्यालय सरोजनी नगर लखनऊ में अहुत की गई जिसमें कोविड-19 के भीषण चपेट व राजधानी लखनऊ पर चिन्ता व्यक्त करते हुये शिवसेना प्रदेश प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह ने कहा कि  राजधानी लखनऊ वुहान बन गई हैं इसे बचाने के लिये कल महा महिम राज्यपाल महोदया जी को पत्र लिखकर राजधानी के स्वास्थ्य सेवाओ को भारतीय सेना के हवाले करने की माॅग की गई थी राजधानी के संसाद व रक्षा मंत्री मा0 राजनाथ सिंह उर्फ कड़ी निन्दा नाथ के कार्यशैली पर घोर निन्दा व्यक्त की और कहाॅ कि राजधानी लखनऊ से वोट लेकर पुरे पाॅच वर्ष दिल्ली में बस गये हैं रक्षा मंत्री ने राजधानी लखनऊ वासियों को मरने के लिये सड़को पर छोड दिया हैं । भारत सरकार के मंत्री के तौर पर राजधानी के लोगों को कोविड-19 काल में अनको सुख सुविधायें मुहैया करायी जा सकती थी । लेकिन राजधानी लखनऊ वासियों को निरासा हाथ लगी । इसका जवाब अगामी चुनाव में जनता जरूर देगी मुख्य मंत्री रक्षा मंत्री व उत्तर प्रदेश के अनेक मंत्रियों  की राजधानी लखनऊ बुहान बन चुकी है। रक्षा मंत्री को नैतिकता के आधार पर स्तीफा दे देना चाहिये अगर तत्काल स्वास्थ सेवायें बहाल न हुई तो शिवसेना रक्षा मंत्री के लापता होने का पोस्टर  चिपकायेगी इस अवसर पर प्रदेश सचिव एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी, विश्वजीत सिंह, अरविन्द शर्मा, ओम प्रकाष शर्मा, संजय त्रिवेदी, मोहित बजाज, अंकुर श्रीवास्तव, गौरव वर्मा, प्रेम कृष्ण गुप्ता, ध्रुव यादव, फुरकान खान, आदि पदाधिकारी मौजूद थें।

Post Top Ad