24 घंटे के प्रतिबंध से खफा निर्वाचन आयोग के खिलाफ धरने पर बैठीं ममता बनर्जी, बनाई पेंटिंग - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 13, 2021

24 घंटे के प्रतिबंध से खफा निर्वाचन आयोग के खिलाफ धरने पर बैठीं ममता बनर्जी, बनाई पेंटिंग


कोलकाता (मानवी मीडिया): पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके चुनाव प्रचार करने पर 24 घंटे का प्रतिबंध लगाने के निर्वाचन आयोग के फैसले के खिलाफ कोलकाता में धरना शुरू किया है। ममता ने धरने में दौरान विरोध स्वरूप काली शॉल भी ओढ़ रखी है। इसके साथ ही वह वहां पेंटिंग भी कर रही हैं। धरने पर बैठीं ममता बनर्जी

 जानकारी के अनुसार सीएम धरने पर गांधी मूर्ति के पास बैठीं हैं। सीएम के धरने में उनके आसपास बहुत ज्यादा भीड़ या नेताओं की मौजूदगी नजर नहीं आ रही है। बनर्जी पिछले महीने चोटिल होने के कारण व्हीलचेयर पर बैठकर करीब 11 बजकर 40 मिनट पर यहां मायो सड़क पहुंचीं और उन्होंने परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के निकट बैठकर धरना शुरू किया।इस दौरान तृणमूल के किसी नेता या समर्थक को उनके पास नहीं देखा गया। इस संबंध में सवाल किए जाने पर तृणमूल के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि प्रदर्शन स्थल के निकट किसी पार्टी नेता को जाने की अनुमति नहीं हैं। वह वहां अकेली बैठी हैं।धरना स्थल पर ममता बनर्जी ने बनाई पेंटिंगबता दें कि आयोग ने बनर्जी के केंद्रीय बलों के खिलाफ बयानों और कथित धार्मिक प्रवृत्ति वाले एक बयान के कारण 24 घंटे तक उनके चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी है। वहीं ममता को अब तक सेना की पूर्वी कमान से धरना देने की अनुमति नहीं मिली है। गौरतलब है कि ममता जहां धरना दे रही हैं वह क्षेत्र सेना के अधिकार क्षेत्र में आता है। एक रक्षा अधिकारी ने कहा कि बनर्जी जहां धरना दे रही हैं, वह क्षेत्र सेना का है और तृणमूल को इस कार्यक्रम के लिए अभी तक अनुमति नहीं मिली है। रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि मैं सभी को सूचित करने के लिए यह बताना चाहता हूं कि हमें अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए तृणमूल से आज 9 बजकर 40 मिनट पर अर्जी मिली। इससे संबंधित प्रक्रिया अभी चल रही है

Post Top Ad