सीएमओ प्रयागराज एवं फतेहपुर के अनुरोध पर कोविड मरीजों के उपचार के लिए 04 चिकित्सालयों को कोविड चिकित्सालय बनाया - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, April 10, 2021

सीएमओ प्रयागराज एवं फतेहपुर के अनुरोध पर कोविड मरीजों के उपचार के लिए 04 चिकित्सालयों को कोविड चिकित्सालय बनाया


लखनऊः (मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी दी है कि  कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज एवं फतेहपुर के अनुरोध पर  जन सामान्य को चिकित्सा सुविधा सुगमता से उपलब्ध कराये जाने के लिए शासन द्वारा इलाहबाद कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड   मेडिकल साइंसेस (रायसिंहा) खागा फतेहपुर, राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज प्रयागराज,  प्रधानमंत्री आवास योजना कालिंदीपुरम प्रयागराज तथा सामुदायिक स्वास्थय केंद्र कोटवा एट बनी प्रयागराज को   कोविड चिकित्सालय के रूप में अधिसूचित कर दिया गया है।

ज्ञात हो  इलाहबाद कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड   मेडिकल साइंसेस (रायसिंहा) खागा फतेहपुर, एल-2 श्रेणी का 100 शैय्या युक्त है , राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज प्रयागराज एल-1  श्रेणी का 100 शैय्या युक्त है ,  प्रधानमंत्री आवास योजना कालिंदीपुरम प्रयागराज एल-1  श्रेणी का 500 शैय्या युक्त है तथा सामुदायिक स्वास्थय केंद्र कोटवा एट बनी प्रयागराज एल-1 श्रेणी का 60 शैय्या युक्त कोविड चिकित्सालय है।

Post Top Ad