उ0 प्र0 के अपर मुख्य सचिव ‘सूचना’ नवनीत सहगल ने लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को बताया - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, April 10, 2021

उ0 प्र0 के अपर मुख्य सचिव ‘सूचना’ नवनीत सहगल ने लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को बताया

 मुख्यमंत्री  ने आज गोरखपुर में कोविड-19 की समीक्षा की

मुख्यमंत्री  ने कल जनपद प्रयागराज, वाराणसी में जाकर कोविड-19 की समीक्षा किया था

चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने मेरठ, गोण्डा, गाजियाबाद तथा सहारनपुर जनपदों

का निरीक्षण कर रहे हैं

स्वास्थ्य मंत्री ने झांसी, बरेली तथा आगरा जनपदों में कोविड-19 के दृष्टिगत

निरीक्षण किया है

प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए पर्याप्त इंतजाम किये गये हैं

आज सायं 05 बजे मुख्यमंत्री  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2018 में चयनित पुलिस उपाधीक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण करेंगे

पिछले वित्तीय वर्ष में 14.39 लाख इकाइयों को लगभग 50 हजार करोड़ रूपये से अधिक का ऋण वितरण किये गये हैं

इन्हीं इकाइयों से 50 लाख से अधिक निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर सृजित हुए हैं

विगत 04 वर्षों में 55 लाख एमएसएमई इकाइयों के माध्यम से 1.5 करोड़ रोजगार सृजित किये गये है

प्रदेश सरकार किसानों के हितों के लिए कृतसंकल्प है और किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उनकी फसल को खरीदे जाने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है

प्रदेश सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद किये जाने हेतु 6000 क्रय केन्द्र स्थापित किये गये हैं

किसानों को गेहूं किसानों से क्रय करने के लिए 150 क्रय केन्द्र एफ0पी0ओ0 के लिए आरक्षित किये गये हैं

अब तक लगभग 70,000 मी0 टन से अधिक गेहूं खरीदा गया है-नवनीत सहगल

प्रदेश में कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सर्विलांस, टेस्टिंग तथा टेªकिंग की जा रही है

जिन जनपदों में कोविड संक्रमण के केस अधिक आ रहे हैं उन जनपदों के सरकारी कार्यालयों व निजी कार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ कार्य करने के अलावा रात में आवागमन पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया गया है

गत एक दिन में कुल 2,12,213 सैम्पल की जांच की गयी, जो अब तक एक दिन में की गयी कोविड टेस्टिंग में सर्वाधिक है

प्रदेश में अब तक कुल 3,65,57,245 सैम्पल की जांच की गयी, इसमें लगभग 93,000 सैम्पलों की जांच आरटीपीसीआर के माध्यम से की गयी

प्रदेश में 58,801 कोरोना के एक्टिव मामले में से 32,900 लोग होम आइसोलेशन में हैं

निजी चिकित्सालयों में 991 मरीज अपना इलाज करा रहे है तथा शेष मरीज सरकारी चिकित्सालयों में निःशुल्क इलाज भी करा रहे हैं

कुल 84,18,531 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है

कल 11 अप्रैल, 2021 से 14 अप्रैल, 2021 तक टीका उत्सव मनाया जायेगा, इसके लिए आज स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है

45 वर्ष से अधिक आयु के लोग इस टीका उत्सव में सम्मिलित होकर अपना कोविड टीकाकरण अवश्य करवाएं

संक्रमण का कोई भी लक्षण दिखायी देने पर कोविड-19 की जांच अवश्य कराये

अपने हाथ को साबुन-पानी से निरन्तर धोते रहें, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें

-अमित मोहन प्रसाद


लखनऊ(मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव ‘सूचना’  नवनीत सहगल ने लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री  ने कल जनपद प्रयागराज, वाराणसी में जाकर कोविड-19 की समीक्षा तथा कोविड-19 के अस्पताल का निरीक्षण किया था, और आज जनपद गोरखपुर में कोविड-19 की समीक्षा की है। इसके अलावा चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने मेरठ, गोण्डा, गाजियाबाद तथा सहारनपुर जनपदों में का निरीक्षण कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने झांसी, बरेली तथा आगरा जनपदों में कोविड-19 के दृष्टिगत निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए पर्याप्त इंतजाम किये गये हैं। कोविड-19 से लड़ने के लिए जिला प्रशासन के साथ समीक्षा करके राज्य सरकार द्वारा निरन्तर आवश्यक दिशा निर्देश दिये जा रहे हैं।

सहगल ने बताया कि आज सायं 05 बजे मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2018 में चयनित पुलिस उपाधीक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण करेंगे। युवाओं के लिए प्रदेश में मिशन रोजगार चलाया जा रहा है। प्रदेश सरकार युवाओं को सरकारी नौकरी, रोजगार, स्वरोजगार, कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने की मुहिम चला रही है। उन्होंने बताया कि सभी आयोगों, विभागों, निगमों, परिषदों की रिक्त पदों की भर्तियांे को नियमानुसार ढंग से सम्पन्न कराने का कार्य किया जा रहा है। अभियान के अन्तर्गत निजी क्षेत्रों के छोटे उद्योगों में एमएसएमई के माध्यम से अधिक से अधिक रोजगार सृजित किये गये हैं और बैंकों से समन्वय करके नई इकाइयों को ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। पिछले वित्तीय वर्ष में 14.39 लाख इकाइयों को लगभग 50 हजार करोड़ रूपये से अधिक का ऋण वितरण किये गये हैं। इन्हीं इकाइयों से 50 लाख से अधिक निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर सृजित हुए हैं। उन्होंने बताया कि विगत 04 वर्षों में 55 लाख एमएसएमई इकाइयों के माध्यम से 1.5 करोड़ रोजगार सृजित किये गये है।  

  सहगल ने बताया कि प्रदेश सरकार किसानों के हितों के लिए कृतसंकल्प है और किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उनकी फसल को खरीदे जाने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद किये जाने हेतु 6000 क्रय केन्द्र स्थापित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि एक नई व्यवस्था के तहत कृषक उत्पादक संगठनों (एफ0पी0ओ0) को भी क्रय केन्द्र खोलने की अनुमति दी गयी है। उन्होंने बताया कि किसानों को गेहूं किसानों से क्रय करने के लिए 150 क्रय केन्द्र एफ0पी0ओ0 के लिए आरक्षित किये गये हैं। उन्होंने जिलाधिकारियों के द्वारा कृषक उत्पादक संगठनों (एफ0पी0ओ0) को भी क्रय केन्द्रों से जोड़कर गेहूं क्रय का कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है। यह व्यवस्था प्रदेश में पहली बार की गयी है। 01 अप्रैल से 15 जून, 2021 तक गेहू खरीद का अभियान जारी रहेगा। गेहू क्रय अभियान में अब तक लगभग 70,000 मी0 टन गेहूं खरीदा गया है। मुख्यमंत्री जी ने सभी जिलाधिकारी गेहूं क्रय केन्द्रों का लगातार स्वयं या अपने अधीनस्थ अधिकारियों के माध्यम से निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये है। किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सर्विलांस, टेस्टिंग तथा टेªकिंग की जा रही है। इसके अलावा जिन जनपदों में कोविड संक्रमण के केस अधिक आ रहे हैं उन जनपदों के सरकारी कार्यालयों व निजी कार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ कार्य करने के अलावा रात में आवागमन पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया गया है। बड़ी संख्या में कोविड टेस्टिंग का कार्य करते हुए, टेस्टिंग की क्षमता बढ़ायी गयी है। गत एक दिन में कुल 2,12,213 सैम्पल की जांच की गयी, जो अब तक एक दिन में की गयी कोविड टेस्टिंग में सर्वाधिक है। प्रदेश में अब तक कुल 3,65,57,245 सैम्पल की जांच की गयी है। इसमें लगभग 93,000 सैम्पलों की जांच आरटीपीसीआर के माध्यम से की गयी है। आज विभिन्न जनपदों से 1,00,226 सैम्पल भेजे गये हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 12,787 नये मामले आये है। प्रदेश में 58,801 कोरोना के एक्टिव मामले में से 32,900 लोग होम आइसोलेशन में हैं। निजी चिकित्सालयों में 991 मरीज अपना इलाज करा रहे है तथा शेष मरीज सरकारी चिकित्सालयों में निःशुल्क इलाज भी करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 6,08,853 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,96,005 क्षेत्रों में 5,24,726 टीम दिवस के माध्यम से 3,19,55,355 घरों के 15,49,83,131 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। प्रदेश में 45 वर्ष सेे अधिक आयु वालों का कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है। अब तक 71,87,199 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज तथा 12,31,332 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गयी हैं। इस प्रकार कुल 84,18,531 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।

 प्रसाद ने बताया कि कल 11 अप्रैल, 2021 से 14 अप्रैल, 2021 तक टीका उत्सव मनाया जायेगा। इसके लिए आज स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिस कारण सिर्फ मेडिकल काॅलेजों तथा जिला अस्पतालों में ही कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों से अनुरोध किया है कि इस टीका उत्सव में सम्मिलित होकर अपना कोविड टीकाकरण अवश्य करवाएं। इसके साथ-साथ उन्होंने लोगों से अपील किया है कि टीकाकरण केन्द्रों पर अधिक सावधानी बरतते हुए लोगांे से दूरी बनाकर अपना टीकाकरण करवाएं।

प्रसाद ने बताया कि कोविड संक्रमण नियंत्रित करने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम निगरानी समिति, मोहल्ला निगरानी समिति को पुनः सक्रिय किया गया है। इन समितियों के माध्यम से संक्रमण वाले प्रदेशों से आने वाले लोगों की पहचान कर, उनसे संक्रमण की जानकारी लेते हुए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने प्रदेश के बाहर से आने वाले लोगों से अपील की गयी है कि वे अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझे और घर में ही 10 से 14 दिन रहे। संक्रमण का कोई भी लक्षण दिखायी देने पर कोविड-19 की जांच अवश्य कराये। इससे स्वयं को और अपने परिवार को कोविड-19 से सुरक्षित किया जा सकेगा।

 प्रसाद ने बताया कि कोविड संक्रमण को देखते हुए अत्यधिक सावधान रहना जरूरी है। मास्क का प्रयोग समाज के प्रति जिम्मेदारी व सामाजिक उत्तरदायित्व का पालन है। उन्होंने बताया कि संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है इसलिए विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकाॅल का पालन अवश्य करें। अपने हाथ को साबुन-पानी से निरन्तर धोते रहें। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। उन्होंने कहा कि घर के बड़े-बुजुर्गों का टीकाकरण अवश्य कराएं।

Post Top Ad