उ0 प्र0::जौनपुर में पंचायत चुनाव में कोई पिस्टल तो कोई कुल्हाड़ी लेकर उतरा मैदान में - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, April 8, 2021

उ0 प्र0::जौनपुर में पंचायत चुनाव में कोई पिस्टल तो कोई कुल्हाड़ी लेकर उतरा मैदान में


जौनपुर(मानवी मीडिया़):- उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले में विभिन्न पदों पर हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के बाद दो दिनों तक पर्चों की जांच हुई। नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिला मुख्यालय पर जहां जिला पंचायत सदस्य पद के लिए तो ब्लाकों से ग्राम प्रधान, बीडीसी, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया। इसमें किसी को पिस्टल तो किसी को कुल्हाड़ी चुनाव चिन्ह मिला है। 

चुनाव चिन्ह मिलते ही प्रत्याशियों प्रचार का कार्य तेज कर दिया।

जिला पंचायत सदस्य के 83 पदों के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटन अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व राजकुमार द्विवेदी के नेतृत्व में सात कोर्ट के माध्यम से किया गया। प्रत्येक कोर्ट में 12 वार्डों के चुनाव चिन्ह का आवंटन हुआ। इसके लिए कोर्ट परिसर के बाहर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए फोर्स तैनात रही। ध्वनि विस्तारक यंत्र से प्रत्येक कोर्ट में एक-एक वार्ड के प्रत्याशियों को बुलाकर खड़ा किया गया।

इसके बाद सभी को बारी-बारी से कागजी कोरम पूर्ति करने के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। यह प्रक्रिया देररात तक चलती रही।

आयोग की तरफ से जारी चुनाव चिन्ह में आरी, उगता सूरज, कप-प्लेट, कलम दवात, कुल्हाड़ी, केतली, कैंची, क्रेन, खजूर का पेड़, गमला, गिटार, घुड़सवार, चश्मा, छड़ी, छाता, झोपड़ी, टाइप राइटर, टेलीफोन, टेलीविजन, ट्रैक्टर, ढोलक, तरकश, तराजू, ताला-चाभी, थर्मस, नाव, पिस्टल, फसल काटता किसान, बल्ला, फावड़ा-बेल्चा, मछली, रेडियों, रोड रोलर, लट्टू, लाउड स्पीकर, शेर, सितारा, सिर पर कलश लिए इस्तरी, सीटी, सैनिक, स्कूटर, हथठेला, हल, कटहल, मेज, मोबाइल फोन, लहसुन, सपेरा, सीमेंट की बोरी, सूटकेस, हैंगर है।

Post Top Ad