उ0 प्र0::बुलंदशहर में कोरोना 30 गुना बढ़ा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, April 9, 2021

उ0 प्र0::बुलंदशहर में कोरोना 30 गुना बढ़ा


बुलंदशहर (मानवी मीडिया)-उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पिछले वर्ष के मुकाबले इस साल अप्रैल में कोरोना संक्रमण 30 गुना बढ़ गया है । आज एक एडीजे समेत 92 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है ।

इसी संदर्भ में 24 घंटे के लिए आज बुलंदशहर कचहरी को बंद कर दिया गया है।

गाइडलाइन के अनुसार 1 दिन में सौ संक्रमित और 500 एक्टिव केस मिलने पर रात्रि कर्फ्यू लगाया जा सकता है। जिले में मौजूदा समय में 228 सक्रिय केस मिले हैं। संक्रमण बढ़ने की रफ्तार यही रही तो प्रशासन यहां भी रात्रि कर्फ्यू लगा सकता है । जनपद में संक्रमण के अब कुल 6543 केस हो गए हैं जिनमें 6220 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं और 95 लोगों की मौत हो चुकी है ।

पिछले वर्ष जनपद में 29 मार्च को पहला केस मिला था इसके बाद 8 अप्रैल तक 8 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी इस वर्ष 1 अप्रैल से कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और 8 दिन में संक्रमित की संख्या 200 के पार पहुंच चुकी है । गुरूवार को ऊंचा गांव क्षेत्र में 23 बुलंदशहर तहसील क्षेत्र में 21 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

नोडल अधिकारी डॉ रोहतास यादव ने बताया कि कल रात्रि तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में तीन शास्त्री नगर में दो गंगानगर टीचर कॉलोनी नदीम पुरावूर उत्तम नगर डीएवी बाईपास आवास विकास कृष्णानगर साधना शास्त्री नगर चांदपुर का शिवाली मिर्जापुर निजी अस्पताल निवासी एक एक संक्रमण की पुष्टि हुई है

Post Top Ad