हरियाणा में फैल रही दुर्लभ बीमारी, जान बचाने के लिए लगता है करोड़ों की कीमत वाला इंजेक्शन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, March 28, 2021

हरियाणा में फैल रही दुर्लभ बीमारी, जान बचाने के लिए लगता है करोड़ों की कीमत वाला इंजेक्शन


अंबाला (मानवी मीडिया): कोरोना मरामारी के बीच हरियाणा में कैंसर से भी खतरनाक बीमारी एसएमए फैलने लगा है। एसएमए, यानी स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी, जेनेटिक बीमारी है। यह शरीर में एसएमएन-1 जीन की कमी से होता है। इससे छाती की मांसपेशियां कमजोर हो जाती हैं और सांस लेने में कठिनाई होती है। इस बीमारी का इलाज काफी महंगा है। इसके लिए जो इंजेक्शन कारगर है, उसकी एक डोज की कीमत ही 16 करोड़ है। 

 राज्य में अब तक  25 बच्चों और युवाओं में इस बीमारी की शिकायत मिली है। इस बीमारी का शिकार बना नारायणगढ़ के डहर निवासी राम कुमार का 19 वर्षीय बेटा दिपांशु सरकारी मदद के लिए शनिवार को अंबाला छावनी के लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस में आयोजित प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज के दरबार में पहुंचा। यहां विज की अनुपस्थिति में समस्याएं सुन रहे पीए ने सरकार से मदद दिलाने का भरोसा जताया। हरियाणा में कैंसर से भी खतरनाक बीमारी पसार रही पैर, एक इंजेक्शन की कीमत 16 करोड़राम कुमार बताते हैं कि मेरा बेटा पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद में बहुत अच्छा था। करीब चार साल पहले खेलते समय अचानक गिर गया। यह कई बार हुआ। फिर उसे खेल से भय हो गया और खेलने से दूर रहने लगा। इसके बाद जब उसका चार साल पहले पीजीआई में इलाज शुरू हुआ तो उसमें एसएमए की पुष्टि हुई। आपकी जानकारी के लिए बता दें, सरकार की मंजूरी के बिना कंपनी यह दवाई उपलब्ध नहीं करवाती।

Post Top Ad