लखनऊ CMO ऑफिस - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, January 31, 2021

लखनऊ CMO ऑफिस


लखनऊ (मानवी मीडिया)आज दिनाक 31.1.2021 को कोविड प्रोटोकाल के दृष्टिगत कुल 26 रोगियों को हास्पिटल का आवंटन किया गया। जिसमे से  सभी 26 रोगियों के लिए एम्बुलेंस का आवंटन भी कर दिया गया। देर शाम तक 4 रोगियों को हास्पिटल में भर्ती कराया जा चुका है। शेष 22 रोगियों द्वारा होम आईसोलेशन के लिए अनुरोध करके एम्बुलेंस को लौटा दिया गया। 

कुल होम आईसोलेशन रोगियों की संख्या -.62397

Iहोम आईसोलेशन पूरा करने वाले रोगी -62126

सक्रिय होम आईसोलेशन रोगी -271

आज कोविड-19 कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन के 243

 मरीजों से फोन के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई इसके साथ ही कोविड-19 कंट्रोल रूम में हेलो डॉक्टर सेवा में 24 मरीजों द्वारा स्वास्थ संबंधी परामर्श लिया गया ।

हेलो डॉक्टर सेवा मे 0522-3515700 कोविड संबंधित स्वास्थ्य की जानकारी  प्राप्त की जा सकती है। 

कोविड  कमांड कंट्रोल रूम लखनऊ 0522-4523000,  

लखनऊ,  31 जनवरी 2021

आज कुल 47 रोगियों को स्वस्थ होने के उपरान्त  डिस्चार्ज किया गया।

आज जनपद लखनऊ में कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों द्वारा  6477 लोगो के सैम्पल लिये गये है। 

आज     गोमती नगर 3,  आशियाना 3 रायबरेली रोड 3, इत्यादि जगह पर पाजिटिव रोगी पाये गये।

आज दिनांक 31 जनवरी 2021 को जनपद लखनऊ में पल्स पोलियो अभियान में3010 बूथो पर 231285 बच्चों को  पोलियो की दवा से आच्छादित किया गया। 

मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में 6429 लोगों ने लाभ उठाया जिसमें 2554 पुरुष 2797 महिला 1078 बच्चे तथा 731 लोगों का गोल्डन कार्ड बना ।

Post Top Ad