लखनऊ CMO कार्यालय - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, December 31, 2020

लखनऊ CMO कार्यालय


लखनऊ (मानवी मीडिया) आज दिनाक 31.12.2020 को कोविड प्रोटोकाल के दृष्टिगत कुल 100 रोगियों को हास्पिटल का आवंटन किया गया। जिसमे से  सभी 100 रोगियों के लिए एम्बुलेंस का आवंटन भी कर दिया गया। देर शाम तक 41 रोगियों को हास्पिटल में भर्ती कराया जा चुका है। शेष 59 रोगियों द्वारा होम आईसोलेशन के लिए अनुरोध करके एम्बुलेंस को लौटा दिया गया। 

कुल होम आईसोलेशन रोगियों की संख्या -.59996

होम आईसोलेशन पूरा करने वाले रोगी -58399

सक्रिय होम आईसोलेशन रोगी -1597

--------------------------------

आज कोविड-19 कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन के 1470 मरीजों से फोन के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई इसके साथ ही कोविड-19 कंट्रोल रूम में हेलो डॉक्टर सेवा में 58 मरीजों द्वारा स्वास्थ संबंधी परामर्श लिया गया ।

हेलो डॉक्टर सेवा मे 0522-3515700 कोविड संबंधित स्वास्थ्य की जानकारी  प्राप्त की जा सकती है। 

कोविड  कमांड कंट्रोल रूम लखनऊ 0522-4523000,  0522-2610145

--------------------------लखनऊ,  31 दिसंबर 2020

आज कुल 152 रोगियों को स्वस्थ होने के उपरान्त  डिस्चार्ज किया गया।

आज जनपद लखनऊ में कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों द्वारा 8586 लोगो के सैम्पल लिये गये है। 

आज इंदिरा नगर 18, गोमती नगर 16,  आशियाना 15,    रायबरेली रोड14, तालकटोरा 11, हसनगंज 10, अलीगंज 10, जानकीपुरम 14 पर पाजिटिव रोगी पाये गये------------------आज दिनांक 31.12.2020 को जनपद लखनऊ के विभिन्न चिकित्सालय में कुल मृत्यु की संख्या 5

जनपद लखनऊ के कुल मृत्यु की संख्या 1

गैर जनपद के कुल मृत्यु की संख्या 4

ओर

जनपद           प्रतापगढ़ 1 

जनपद          बलिया 1

जनपद           सिद्धार्थनगर 1

 जनपद          रायबरेली  1

Post Top Ad