कोरोना से सर्वांधिक मौतें दिल्ली, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, November 28, 2020

कोरोना से सर्वांधिक मौतें दिल्ली, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में

नई दिल्ली (मानवी मीडिया): देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) से सबसे अधिक मौतें दिल्ली, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में हुई हैं। इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी में सबसे ज्यादा 98 लोगों की कोविड-19 से मृत्यु हुयी है। वहीं महाराष्ट्र में 85 और पश्चिम बंगाल में 46 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में इस महामारी से 485 लोगों की मौत हुई है। इस अवधि में दिल्ली में सक्रिय मामले घटे हैं जबकि महाराष्ट्र समेत देश के 13 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी हुई है।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 41,322 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या 93.51 लाख के पार पहुंच गयी। वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या 87.59 लाख से अधिक हो गयी है, जबकि 485 और मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,36,200 हो गया है। देश में वर्तमान में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 4.54 लाख है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है:राज्य.....................सक्रिय........स्वस्थ......मौतअंडमान- निकोबार---120----- 4508----- 61आंध्र प्रदेश-----------12137---847325----6976अरुणाचल प्रदेश----- 911-----15270------50असम---------------- 3272-----208068---- 980बिहार---------------- 5401---- 226267----1248चंडीगढ़------------- 1190------15697----- 270छत्तीसगढ़------------ 21839--- 208183---- 2813दादरा-नगर हवेलीदमन- दीव----------- 27----------3301-------- 2दिल्ली---------------- 38181-----509654-----8909गोवा------------------- 1313------ 45492-----686गुजरात---------------- 14732---- 186446----3938हरियाणा-------------- 20400------206001----2345हिमाचल प्रदेश------- 8205-------- 29510-----612जम्मू- कश्मीर--------- 5236-------101959-----1676झारखंड---------------2162-------105453 ------ 962कर्नाटक --------------25398-------- 843950------11738केरल----------------- 64014--------- 521522-----2171लद्दाख---------------- 904------------7254-------- 114मध्य प्रदेश----------- 14677---------183696------3224महाराष्ट्र--------------- 89025---------1672627----46898मणिपुर--------------- 3252---------- 21006-------256मेघालय------------- 917-------------10606-------- 110मिजोरम------------ 434--------------3367--------- 5नागालैंड----------- 1222------------9805 --------- 64ओडिशा----------- 5774----------- 309747--------1718पुड्डचेरी------------ 514-------------- 35733-------- 609पंजाब------------- 7719-------------137630--------4737राजस्थान---------- 28183-----------229602---------2255सिक्किम----------- 264-------------- 4541---------- 103तमिलनाडु--------- 11109-------------754826------- 11681तेलंगाना----------- 10637------------256330 ---------1451त्रिपुरा-------------- 703---------------31568 ---------- 370उत्तराखंड--------- 4812-------------- 67514 ----------1201उत्तर प्रदेश-------- 25639------------ 504411 --------- 7697पश्चिम बंगाल--------24617-----------441100---------8270कुल------------------454940--------- 8759969---------136200

Post Top Ad