मोदी सरकार किसानों की हर मांग पर 3 दिसंबर से पहले भी चर्चा को तैयार: अमित शाह - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, November 28, 2020

मोदी सरकार किसानों की हर मांग पर 3 दिसंबर से पहले भी चर्चा को तैयार: अमित शाह

नई दिल्ली (मानवी मीडिया): भाजपा के संकटमोचन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह किसानों के दिल्ली कूच व जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन को लेकर सक्रिय हो गए हैं। आज उन्होंने मीडिया से बात करते हुए सभी किसानों से आग्रह किया कि केंद्र सरकार किसानों की सभी समस्याओं व मांगों पर विचार-विमर्श व चर्चा करने हेतु तैयार है। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि वे दिल्ली पुलिस द्वारा निर्धारित जगह पर ही जाकर संवैधानिक प्रक्रिया अनुसार धरना प्रदर्शन करें। उन्हें यहां तक कहा कि केंद्र सरकार 3 दिसंबर से पहले भी किसानों से चर्चा करने को तैयार है। उन्होंने किसानों से कहा कि वह तय जगह पर एक बार सेटल हो जाएं, उसके अगले दिन ही केंद्र सरकार उनसे बातचीत करेगी।

अमित शाह ने कहा कि अलग-अलग जगह नेशनल और स्टेट हाइवे पर किसान भाई अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ इतनी ठंड में खुले में बैठे हैं, इन सबसे मैं अपील करता हूं कि दिल्ली पुलिस आपको एक बड़े मैदान में स्थानांतरित करने के लिए तैयार है, जहां आपको सुरक्षा व्यवस्था और सुविधाएं मिलेंगी। 

उधर, दिल्ली के बुराड़ी में निरंकारी समागम ग्राउंड में "शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन"  करने की अनुमति दिए जाने के एक दिन बाद प्रदर्शनकारी किसान शनिवार को सिंघू और टिकरी सीमा पर रुके रहे। उन्होंने सरकार से जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने की मांग की।

Post Top Ad