नए महीने की शुरुआत के साथ बदल जाएगा बैंक से जुड़ा ये जरूरी नियम, अब 24 घंटे उठा सकेंगे इस सुविधा का फायदा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, November 29, 2020

नए महीने की शुरुआत के साथ बदल जाएगा बैंक से जुड़ा ये जरूरी नियम, अब 24 घंटे उठा सकेंगे इस सुविधा का फायदा

नई दिल्ली(मानवी मीडिया): आज से महज दो दिन बाद नया महीना शुरू होने वाला है। इसी के साथ ही बैंक अकाउंट से पैसे ट्रांसफर करने के नियम भी बदलने वाले हैं। बताया जा रहा है कि दिसंबर महीने से रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) सुविधा हर रोज हर समय यानी 24x7 उपलब्ध होगी। इसका मतलब है कि RTGS के जरिए आप किसी भी दिन किसी भी समय में पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे।  

कल से बदल जाएंगी बैंक और पैसों के लेन-देने से जुड़ी ये 7 चीजें बता दें कि वर्तमान में यह सुविधा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर सप्ताह के सभी कामकाजी दिनों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक उपलब्ध होती है। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने पिछले महीने यानी अक्टूबर में फैसला किया था कि RTGS सुविधा को 24 घंटे उपलब्ध कराया जाएगा। इस फैसले के साथ ही रिज़र्व बैंक ने कहा था कि इस सुविधा के शुरू होने के बाद भारत उन चुनिंद देशों की फे​हरिस्त में शामिल होगा, जो 24x7x365 लार्ज वैल्यू रियल टाइम पेमेंट सिस्टम की सुविधा देती हैं।

Post Top Ad