अखबारो की रद्दी से देवी-देवताओ की छोटी मूर्तियों का निर्माण     - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, October 31, 2020

अखबारो की रद्दी से देवी-देवताओ की छोटी मूर्तियों का निर्माण    

बस्ती (मानवी मीडिया): उत्तर प्रदेश के बस्ती मे अखबारों की रद्दी से देवी-देवताओ की छोटी मूर्तियो का निर्माण होगा और इसके लिए स्वंय सहायता समूह की महिलाओ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका ने शनिवार को यहां कहा कि दीपावली के अवसर पर अखबारों की रद्दी के सहायता से देवी-देवताओं की छोटी मूर्तियों का निर्माण होगा 1 इको फ्रेन्डली बनने वाली इन मूर्तियों से पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होगा।  जिले के सदर विकास खंड के वाल्टरगंज में पांच स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अखबार की रद्दी से मूर्तियों को बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 15 दिवसीय प्रशिक्षण में पुराने अखबारों की तैयार लुग्दी से मूर्तियों व अन्य सजावटी सामान बनाने का तरीका सिखाया जा रहा है। मूर्ति पर्यावरण के अनुकूल, टिकाऊ व कम लागत पर तैयार होंगी। इस समय दीपावली को देखते हुए लक्ष्मी-गणेश व अन्य देवी देवताओं की मूर्तियों के निर्माण की कला सिखाई जा रही है। शीघ्र ही बस्ती जिले के बाजारो मे मूर्ति पहुंच जायेगी। 


Post Top Ad