मनोरंजन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी  डिज्नी का बड़ा फैसला, थीम पार्क के 28 हजार कर्मचारियों की होगी छंटनी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 30, 2020

मनोरंजन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी  डिज्नी का बड़ा फैसला, थीम पार्क के 28 हजार कर्मचारियों की होगी छंटनी




First slide




कैलिफोर्निया (मानवी मीडिया) : कोविड 19 महामारी का सामना पूरा विश्व कर रहा है। कोरोना का असर न सिर्फ स्वास्थ्य पर पड़ा है बल्कि आर्थिक व्यवस्था भी प्रभावित है। इन सबके बीट एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में से एक डिज्नी में अपने थीम पार्क में कार्यरत 28 हजार कर्मचारियों की छंटनी का फैसला किया है। डिज्नी के मुताबिक कोरोना की वजह से उसका व्यापार प्रभावित हुआ है और कर्मचारियों की छंटनी के सिवाए और कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा था। 


डिज्नी पार्क के चेयरमैन जोश डी अमारो ने इस संबंध में कहा कि यह फैसला काफी दुखदायी है। परंतु कोविड 19 की वजह से बुरी तरह प्रभावित हुए कारोबार के साथ ही सामाजिक दूरी के नियम की बाध्यता, कम से कम कर्मचारी संख्या में काम चलाना और महामारी के लंबे समय तक बने रहने जैसे अनिश्चितता वाले माहौल में यह एकमात्र संभव विकल्प है। 


कंपनी ने कहा कि वह थीम पार्क के अपने करीब 28,000 कर्मचारियों या लगभग एक चौथाई कर्मचारियों की छंटनी करेगी। बता दें कि अकेले कैलिफोर्निया और फ्लोरिडा में डिज्नी के थीम पार्कों में महामारी से पहले तक करीब 1,10,000 कर्मचारी कार्यरत थे। अब नई नीति के तहत छंटनी की घोषणा के बाद कर्मचारियों की यह संख्या 82 हजार के करीब रह जाएगी।


डी अमारो ने एक बयान में कहा कि कैलिफोर्निया में फिलहाल प्रतिबंध हटाए जाने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है, जिससे कि डिज्नीलैंड फिर से खुल सके, इसलिए छंटनी का फैसला लेना पड़ा। बता दें कि जुलाई के मध्य में फ्लोरिडा में वॉल्ट डिज्नी वर्ल्ड आंशिक रूप से फिर से खोला गया था।


हालांकि इस दौरान कोरोना वायरस की वजह से वहां कम ही पर्यटक पहुंचे थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डिज्नी अब कर्मचारियों की प्रतिनिधित्व करने वाली यूनियनों के साथ भी बातचीत शुरू करेगी। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, अमेरिका में कोरोना के अब तक 7,180,411 मामले सामने आ चुके हैं और 2,05,774 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि अमेरिका महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है।


Post Top Ad