लखनऊ सीएमओ अपडेट ******************सोमवार 31 अगस्त.2020 लखनऊ (मनवी मीडिया) कोविड प्रोटोकाल के दृष्टिगत कुल 247 रोगियों को हास्पिटल का आवंटन किया गया। जिसमे से 247 रोगियों के लिए एम्बुलेंस का आवंटन भी कर दिया गया। देर शाम तक 148 रोगियों को हास्पिटल में भर्ती कराया जा चुका है। शेष 89 रोगियों द्वारा होम आईसोलेशन के लिए अनुरोध करके एम्बुलेंस को लौटा दिया गया। कुल होम आईसोलेशन रोगियों की संख्या - 17406 होम आईसोलेशन पूरा करने वाले रोगी - 12228 सक्रिय होम आईसोलेशन रोगी - 5178 आज कोविड-19 कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन के 5266 मरीजों से फोन के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई इसके साथ ही कोविड-19 कंट्रोल रूम में हेलो डॉक्टर सेवा में 147 मरीजों द्वारा स्वास्थ संबंधी परामर्श लिया गया । हेलो डॉक्टर सेवा मे 0522 3515700 कोविड संबंधित स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। कोविड कमांड कंट्रोल रूम लखनऊ 0522 4523000 05222610145 / दिनांक 31.8.2020 को जनपद लखनऊ के विभिन्न चिकित्सालय में कुल मृत्यु की संख्या 13 जनपद लखनऊ के कुल मृत्यु की संख्या 10 गैर जनपद के कुल मृत्यु की संख्या 3 जनपद हरदोई 1 जनपद प्रयागराज 1 जनपद अमेठी 1 लखनऊ, 31 अगस्त 2020 आज कुल 680 रोगियों को स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया। आज जनपद लखनऊ में कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 5756 लोगो के सैम्पल टीमों द्वारा लिये गये है । आज आशियाना 17, इंदिरा नगर 42, आलमबाग 41, ठाकुरगंज 23, तालकटोरा 19, हसनगंज 19, गोमती नगर 52, हजरतगंज 21, मड़ियांव 38, रायबरेली रोड 23, अलीगंज 12, कैंट 21, जानकीपुरम 31, कृष्णा नगर 10, सरोजिनी नगर 13, विकासनगर 35, नाका 15, बाजार खाला 14, सुशान्तगोल्फ सिटी 15, गुडम्बा 14, अमीनाबाद 10, वजीरगंज 10, इत्यादि स्थानों पर पाजिटिव रोगी पाये गये। खबरों को देखने के लिए👇👇👇👇 - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, August 31, 2020

लखनऊ सीएमओ अपडेट ******************सोमवार 31 अगस्त.2020 लखनऊ (मनवी मीडिया) कोविड प्रोटोकाल के दृष्टिगत कुल 247 रोगियों को हास्पिटल का आवंटन किया गया। जिसमे से 247 रोगियों के लिए एम्बुलेंस का आवंटन भी कर दिया गया। देर शाम तक 148 रोगियों को हास्पिटल में भर्ती कराया जा चुका है। शेष 89 रोगियों द्वारा होम आईसोलेशन के लिए अनुरोध करके एम्बुलेंस को लौटा दिया गया। कुल होम आईसोलेशन रोगियों की संख्या - 17406 होम आईसोलेशन पूरा करने वाले रोगी - 12228 सक्रिय होम आईसोलेशन रोगी - 5178 आज कोविड-19 कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन के 5266 मरीजों से फोन के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई इसके साथ ही कोविड-19 कंट्रोल रूम में हेलो डॉक्टर सेवा में 147 मरीजों द्वारा स्वास्थ संबंधी परामर्श लिया गया । हेलो डॉक्टर सेवा मे 0522 3515700 कोविड संबंधित स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। कोविड कमांड कंट्रोल रूम लखनऊ 0522 4523000 05222610145 / दिनांक 31.8.2020 को जनपद लखनऊ के विभिन्न चिकित्सालय में कुल मृत्यु की संख्या 13 जनपद लखनऊ के कुल मृत्यु की संख्या 10 गैर जनपद के कुल मृत्यु की संख्या 3 जनपद हरदोई 1 जनपद प्रयागराज 1 जनपद अमेठी 1 लखनऊ, 31 अगस्त 2020 आज कुल 680 रोगियों को स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया। आज जनपद लखनऊ में कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 5756 लोगो के सैम्पल टीमों द्वारा लिये गये है । आज आशियाना 17, इंदिरा नगर 42, आलमबाग 41, ठाकुरगंज 23, तालकटोरा 19, हसनगंज 19, गोमती नगर 52, हजरतगंज 21, मड़ियांव 38, रायबरेली रोड 23, अलीगंज 12, कैंट 21, जानकीपुरम 31, कृष्णा नगर 10, सरोजिनी नगर 13, विकासनगर 35, नाका 15, बाजार खाला 14, सुशान्तगोल्फ सिटी 15, गुडम्बा 14, अमीनाबाद 10, वजीरगंज 10, इत्यादि स्थानों पर पाजिटिव रोगी पाये गये। खबरों को देखने के लिए👇👇👇👇


Post Top Ad