राफेल के भारत आने पर पीएम मोदी का ट्वीट- स्वागतम्, राष्ट्र रक्षा के समान कोई यज्ञ नहीं*********************। बुधवार 29 जुलाई 2020 | नई दिल्ली (मानवी मीडिया)- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को फ्रांस से पांच लड़ाकू राफेल विमानों के देश की धरती पर उतरने का स्वागत करते हुए कहा कि देश सेवा से बढ़कर न कोई पुण्य है, न कोई व्रत है और न ही कोई यज्ञ है। माेदी ने ट्विटर पर एक संस्कृत के एक श्लोक का उल्लेख किया और राफेल विमानों का भारत की धरती पर स्वागत किया। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा,“ राष्ट्ररक्षासमं पुण्यं, राष्ट्ररक्षासमं व्रतम्, राष्ट्ररक्षासमं यज्ञो, दृष्टो नैव च नैव च।। नभः स्पृशं दीप्तम्... स्वागतम्! हैसटैग राफेल इन इंडिया।” गौरतलब है कि फ्रांस से खरीदे जाने वाले 36 राफेल विमानों में से पहली खेप के पांच विमान आज अंबाला स्थित वायुसेना एयरबेस पर पहुंचे। - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 29, 2020

राफेल के भारत आने पर पीएम मोदी का ट्वीट- स्वागतम्, राष्ट्र रक्षा के समान कोई यज्ञ नहीं*********************। बुधवार 29 जुलाई 2020 | नई दिल्ली (मानवी मीडिया)- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को फ्रांस से पांच लड़ाकू राफेल विमानों के देश की धरती पर उतरने का स्वागत करते हुए कहा कि देश सेवा से बढ़कर न कोई पुण्य है, न कोई व्रत है और न ही कोई यज्ञ है। माेदी ने ट्विटर पर एक संस्कृत के एक श्लोक का उल्लेख किया और राफेल विमानों का भारत की धरती पर स्वागत किया। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा,“ राष्ट्ररक्षासमं पुण्यं, राष्ट्ररक्षासमं व्रतम्, राष्ट्ररक्षासमं यज्ञो, दृष्टो नैव च नैव च।। नभः स्पृशं दीप्तम्... स्वागतम्! हैसटैग राफेल इन इंडिया।” गौरतलब है कि फ्रांस से खरीदे जाने वाले 36 राफेल विमानों में से पहली खेप के पांच विमान आज अंबाला स्थित वायुसेना एयरबेस पर पहुंचे।


Post Top Ad