सेवानिवृत्त डिप्टी एसपी की गाड़ी से लाखों की चोरी को अंजाम देने वाला गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, May 16, 2020

सेवानिवृत्त डिप्टी एसपी की गाड़ी से लाखों की चोरी को अंजाम देने वाला गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ा



लखनऊ शनिवार 16 मई 2020 लखनऊ राजधानी की इंदिरानगर पुलिस ने मई 2019 में चोरी की गई एक रिटायर्ड डिप्टी एसपी की कार का इस्तेमाल कर तालाबंद वाले घरों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों के गिरोह को धर दबोचा है । पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले पांच स अभियुक्तोंको गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किये गए आरोपी, चोरी किये गए माल को सस्ते और दामों में बेच देते थे । लॉकडाउन के समय इन बदमाशों ने चार से पांच घरों में चोरी करने की भी बात स्वीकार किया । उनके पास चोरी की गई एक रिवाल्वर,दो कार,एक पॉवर बाइक (अपाचे ) सहित कीमती आभूषण व महंगी ब्रांडेड एलईडी टीवी,मोबाईल व अन्य सामान बरामद किया है । गिरफ्तार किये गए आरोपियों के ऊपर पूर्व में ही चोरी की विभिन्न घटनाओ में कुल साठ से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं । शुक्रवार जेसीपी क्राइम ने यह जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान दी । उन्होंने  कहनाहै पुलिस अभी इन आरोपियों से पूर्व में की गई सभी घटनाओं और उसमे चोरी किये गए माल से संबंधित जानकारी का पता कर रही है ।लॉकडाउन के दौरान कई लोग बाहर ही फंसे हुए हैं,वहीं उनके घरों में ताले भी लगे हुए है । जिसके चलते इन चोरों के लिए वारदात को अंजाम देना और भी आसान हो गया । जेसीपी क्राइम नीलाब्जा चौधरी,डीसीपी उत्तरी शालिनी और एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव के साथ चोरों को गिरफ्तार करने वाली इंदिरा नगर पुलिस टीम के साथ की गई संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया गया कि पकड़े गए सभी आरोपी विकास नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले डिप्टी एसपी पीटर विजय कुमार के घर के बाहर से मई 2019 में चोरी की गई कार का इस्तेमाल नंबर प्लेट बदलकर ,शाम में राजधानी में जगह-2 जाकर घरों की रेकी के लिए किया करते थे । वहीं दिन में चिन्हित किये गए तालाबंद मकानों में तड़के तीन से चार के बीच घुसकर पूरा मकान खंगाल देते थे । उन चोरों के पास से गाजीपुर थाना क्षेत्र से चोरी की गई एक पिस्टल भी बरामद की है ।जेसीपी ने बताया कि गिरफ्तार किये गए चोरों ने इंदिरा नगर थाना क्षेत्र में दस चोरियों को अंजाम दिया । चोर पुलिस से बचने के लिए मोबाईल नहीं इस्तेमाल करते थे जिसके कारण उन्हें पकड़ पाना मुश्किल हो रहा था । इंदिरा नगर में हुई ताबड़तोड़ चोरी की घटनाओ के बाद प्रभारी निरीक्षक ने क्षेत्र में मुखबिर तंत्र मजबूत किया और मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को घरों की रेकी करने के दौरान ही हरिहर नगर के राम राम तिराहे से गिरफ्तार कर लिया और घटना का खुलासा किया है । उनके पास से चोरी करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली जैकट,पहचान छिपाने के लिए पहनी जाने वाली कपड़े की बनी कैप सहित घरों में सेंधमारी के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले औजार (सब्बल ,प्लास,पेंचकस ,सलाई रिंच ,टार्च  आदि ) बरामद किया है । वहीं उनके पास से चोरी की गई दो कारें ,एक बाइक ,एक रिवाल्वर, घरेलू गैस सिलेंडर व चोरी के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले उपकरण भी बरामद किये हैं |जेसीपी ने बताया कि गिफ्तार किये गए चोरों में बाराबंकी जिले के कजियारा दुर्गापुरवा ऱोड पर बने किराए के मकान में रहने वाला हनी निषाद एक शातिर किस्म का अपराधी है,उसके ऊपर राजधानी के विभिन्न थाना क्षेत्र में चोरी के मुकदमे दर्ज हैं । वहीं,अनौरा कला आश्रम ऱोड थाना चिनहट का रहने वाले  उसके साथी आशीष राजपूत पर 23 मुकदमे दर्ज हैं । पुलिस ने इन दोनों के साथ सरस्वती अपार्टमेंट गोमतीनगर के रहने वाले साहबे आलम और बाराबंकी के रहने वाले मेराज व पवन को भी गिरफ्तार किया है ।संसाधनों की कमी के कारणनहीं हो पता घटना का खुलासाजेसीपी क्राइम नीलाब्जा चौधरी ने कहा कि लखनऊ पुलिस संसाधनों की कमी के चलते चोरी की इन घटनाओं का खुलासा नहीं कर पाता फिर भी उनका और उनकी टीम का यह प्रयास रहता है कि ऐसी घटनाओ का जल्द से जल्द खुलासा किया जा सके ।टीम को इनामराजधानी मेंआरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को पच्चीस हजार का इनाम देने की घोषणा की है । आरोपियों की गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक इंदिरा नगर धनंजय पांडेय के कुशल नेतृत्व में एसआई पन्नेलाल यादव ,विनोद कुमार यादव ,शैलन्द्र कुमार पांडेय सहित सर्विलांस सेल के एसआई अनुपम पौल,हेड कांस्टेबल राम नरेश कनौजिया ,कांस्टेबल दिग्विजय ,राघवेंद्र ,राशिद,शेर मोहम्मद ,प्रभात कुमार ,मंजीत सिंह ,मो० आजम व शमशाद शामिल हैं ।




Post Top Ad