महाराष्ट्र सरकार ने 31 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन, 24 घंटे में 66 पुलिसकर्मी मिले कोरोना पॉजिटिव - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, May 17, 2020

महाराष्ट्र सरकार ने 31 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन, 24 घंटे में 66 पुलिसकर्मी मिले कोरोना पॉजिटिव




  • समाचार

  • राष्ट्रीय रविवार 17 मई, 2020 |मुंबई केंद्र सरकार रविवार को लॉकडाउन-4 के नियम कायदे का ऐलान करने जा रही है। इससे पहले ही महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया है। बता दें कि महाराष्ट्र लॉकडाउन-3 की मियाद आज खत्म हो रही है। राज्य सरकार ने कहा है कि कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए पहले से जारी किए गए सभी निर्देश अगले आदेश तक प्रभावी रहेंगे और पाबंदियों में ढील या लॉकडाउन हटाने की जानकारी उचित समय पर दी जाएगी।महाराष्ट्र के राहत और पुनर्वास विभाग ने इस संबंध में पत्र जारी कर यह जानकारी दी है। पत्र में कहा गया है कि राज्य में कोविड-19 के संक्रमण की स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाना जरूरी है, इसलिए राज्य सरकार 31 मई की आधी रात तक लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला करती है। राज्य सरकार के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार के सभी विभाग लॉकडाउन को प्रभावी और सख्ती से लागू करने के लिए जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करेंगे।इस बीच, महाराष्ट्र पुलिस की ओर से बताया गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 66 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही राज्यभर में अब तक कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या 1,206 हो गई है, जिसमें से 912 सक्रिय हैं, 283 लोग ठीक हो चुके हैं और 11 की मौत हो चुकी है।बता दें कि महाराष्ट्र कोरोना वायरस से देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। यहां कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, पिछले दिनों यहां रोजाना कोरोना के लगभग 1500 मामले सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में अभी कोरोना वायरस के कुल मामले 30706 रिकॉर्ड किये गए हैं। इनमें से 7088 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं, जबकि इलाज के दौरान 1135 लोगों की मौत हो गई है।







 



 





 


Post Top Ad