कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड उछाल, 24 घंटे में 4987 नए केस आए सामने-120 लोगों की मौत - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, May 17, 2020

कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड उछाल, 24 घंटे में 4987 नए केस आए सामने-120 लोगों की मौत




  • समाचार

  • राष्ट्रीय रविवार 17 मई 2020 |नई दिल्लीभारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा जारी है। पिछले 24 घंटों में देश में अब तक के सबसे ज्यादा 4987 नए केस सामने आए हैं। वहीं, 120 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ अब देश में मृतकों का आंकड़ा 90 हजार 927 पर पहुंच गया है। इनमें 53 हजार 946 एक्टिव केस हैं। देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 2872 पहुंच गई है। फिलहाल भारत के लिए एक सुकून देने वाली खबर यह है कि अब तक कुल मरीजों में से 35 फीसदी से ज्यादा यानी करीब 34 हजार लोग ठीक हो कर घर लौट चुके हैं। पिछले 24 घंटे में ही 3979 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं, जो कि अब तक का रिकॉर्ड है।देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की बात की जाए, तो महाराष्ट्र में हालात काफी खराब हैं। यहां अब पीड़ितों की संख्या 30 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं, 24 घंटे में 67 नई मौतों के साथ अब मृतकों की संख्या 1135 हो गई है। दूसरा नंबर गुजरात का है, जहां अब संक्रमितों का आंकड़ा 11 हजार के करीब है। तीसरे नंबर पर करीब 10 हजार पीड़ितों के साथ तमिलनाडु है।हालांकि, अगर तमिलनाडु और दूसरे राज्यों में मौत की तुलना की जाए, तो तमिलनाडु के हालात काफी बेहतर हैं। गुजरात की 625 और चौथे नंबर पर दिल्ली की 129 मौतों के मुकाबले तमिलनाडु में सिर्फ 74 लोगों की ही जान गई है। मध्य प्रदेश में भी मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शनिवार आधी रात को जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन में कुल 1000 मामले सामने आए। इंदौर में जहां 92 नए मामले सामने आए, वहीं पूरे राज्य में कुल 4928 मामले हैं।उत्तर प्रदेश में भी शनिवार को 203 मामले दर्ज किए गए हैं। यहां अब तक 4264 कोरोना केस दर्ज किए जा चुके हैं। राजस्थान में लगातार चौथे दिन 200 मामले सामने आए। अभी तक राज्य में 4960 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही तमिलनाडु में शनिवार को 477 मामले सामने आए और अब तक 939 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। वहीं, जम्मू-कश्मीर में शनिवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 108 मामले दर्ज किए गए।




Post Top Ad