कोई भी प्रवासी श्रमिक सड़क पर चलते हुये मिले तो वाहन के माध्यम से उनके गृह जनपद पहुॅचाये-डीएम डॉ रुपेश - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, May 16, 2020

कोई भी प्रवासी श्रमिक सड़क पर चलते हुये मिले तो वाहन के माध्यम से उनके गृह जनपद पहुॅचाये-डीएम डॉ रुपेश


  • प्रतापगढ़ शनिवार 16 मई 2020
    जिलाधिकारी प्रतापगढ़ डा0 रूपेश कुमारकी अध्यक्षता में आज कैम्प कार्यालय के सभागार में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं आमजनमानस को आवश्यक सुविधाये सुनिश्चित करने हेतु गठित टीम-11 के साथ बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी, ए0आर0टी0ओ0 एवं मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि जो भी प्रवासी श्रमिक/व्यक्ति बाहर से आ रहे है यदि वे सड़क पर चलते हुये मिले तो वाहन के माध्यम से उन्हें उनके गृह जनपद/गांव तक पहुॅचाये तथा यदि वे जनपद प्रतापगढ़ के निवासी हो तो उन्हें फैसेलिटी क्वारेन्टाइन सेन्टर में ले जाकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाये, यदि किसी भी श्रमिक में कोरोना वायरस से सम्बन्धित कोई लक्षण पाये जाते है तो उनका सैम्पल लेकर जांच हेतु भेजा जाये और उन्हें जनपद के मेडिकल क्वारेन्टाइन सेन्टर में भेजा जाये, यदि प्रवासी श्रमिकों में कोरोना वायरस के कोई भी लक्षण नही पाये जाते है तो उनको होम क्वारेन्टाइन के लिये भेजा जाये, कोई भी कोरोना परिलक्षित लक्षण वाला व्यक्ति जनपद से प्रस्थान करने न पाये। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि प्रवासी श्रमिकों को होम क्वारेन्टाइन के दौरान ‘‘क्या करें, क्या न करें’’ के सम्बन्ध में पम्पलेट उपलब्ध कराया जाये और कोरोना वायरस से बचाव के सम्बन्ध में भी जानकारी दी जाये। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुये कहा कि फैसेलिटी क्वारेन्टाइन सेन्टर पर साफ-सफाई एवं सेनेटाइजेशन की व्यवस्था बेहतर ढंग से की जाये। उन्होने कहा कि प्रवासी श्रमिकों के आगमन के समय जिन भी अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यिटी स्टेशन पर लगायी गयी है वह अपने-अपने दायित्वों का भलि भांति निर्वहन कर सोशल डिस्टेसिंग का शत् प्रतिशत् अनुपालन कराते हुये उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराकर, लंच पैकैट एवं पानी की व्यवस्था सुव्यवस्थित ढंग से प्रदान कर प्रवासी श्रमिकों को क्रमबद्ध तरीके से बसों में बैठाकर उन्हें उनके सम्बन्धित जनपद के लिये रवाना किया जाये।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 अमित पाल शर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी श्रीराम यादव, उपजिलाधिकारी सदर मोहन लाल गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

     ताााा


Post Top Ad