पुलिस उप आयुक्त पश्चिमी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी अपने सहयोगियों के साथ जिम्मेदारी को निभाते हुए - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 28, 2020

पुलिस उप आयुक्त पश्चिमी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी अपने सहयोगियों के साथ जिम्मेदारी को निभाते हुए

लखनऊ मंगलवार 28 अप्रैल 2020 जहां देश और प्रदेश मेकोरोना संक्रमण को लेकर लोग भयभीत हैं वहीं पर हमारे पुलिस सिपाही एवं अधिकारी अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हुए जनता को सुविधा एवं सहयोग कर रहे हैं इसका उदाहरण''
 लखनऊ के पश्चिमिक्षेत्र में लगातार प्रभावी पेट्रोलिंग व चेकिंग जारी‼️  🚔पुलिस आयुक्त लखनऊ ने डीसीपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी को सोंपी पश्चिमी क्षेत्र में रमजान त्यौहार, कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने की जिम्मेदारी।🚔पुलिस उप आयुक्त पश्चिमी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए अपने मातहतों को प्रभावी चेकिंग/पेट्रोलिंग के दिये निर्देश ।अपर पुलिस उप आयुक्त पश्चिमी विकास चन्द्र त्रिपाठी के निर्देशन में त्यौहार रमजान माह, कोरोना वायरस संक्रमण, लॉक डाउन का पालन कराने हेतु पश्चिमी क्षेत्र के सभी वैरियर प्वाइंटों पर सहायक पुलिस आयुक्त कैसरबाग, चौक, बाजारखाला व सम्बन्धित थाना प्रभारी के साथ मिलकर अपने – अपने क्षेत्र में स्वयं उपस्थित रहकर करायी प्रभावी चेकिंग। चेकिंग के दौरान अनावश्यक रूप से आने-जाने वाले लोगों को लॉकडाउन का पालन करते हुए सुरक्षित घर में ही रहने की हिदायत दी । पुराने लखनऊ चौक क्षेत्र में सहायक पुलिस आयुक्त चौक द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट के साथ संवेदनशील, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पैदल मार्च कर लोगों को शोसल डिस्टेंसिंग बनाये रखने तथा भीड़ इकट्ठा न करने के दिये सख्त निर्देश। व्यापारियों/दुकानदारों द्वारा शोसल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर दी कानूनी कार्यवाही करने की हिदायत।


Post Top Ad