लॉक डाउन के दौरान टेलीमेडिसिन सेवा को शुरू:: डीएम अभिषेक प्रकाश - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, April 29, 2020

लॉक डाउन के दौरान टेलीमेडिसिन सेवा को शुरू:: डीएम अभिषेक प्रकाश

लखनऊ बुधवार 29 दिसंबर 2020 लखनऊ जिलाधिकारीअभिषेक प्रकाश ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए किए गए लॉक डाउन के दौरान टेलीमेडिसिन सेवा को शुरू किया गया है ताकि आम लोगों के  आशंकाओं को दूर करने के साथ ही घर पर बैठकर ही डाक्टरो से टेलीफोन पर परामर्श ले सके* ।जिसके लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आई0एम0ए0) लखनऊ से जुड़े 12 डॉक्टर की टीम और नर्सिंग होम ओनर एसोसिएशन के 5 डाक्टरो की टीम के नम्बर जारी किए जा रहे है। इस दौरान आम लोगों को अपने घरों में रहने की सलाह दी जाएगी।  साथ ही बताया जाएगा कि कोरोना संक्रमण के सामुदायिक प्रसार को रोकने के लिए लॉक डाउन एक महत्वपूर्ण कदम है। हेल्पलाइन जारी करने का उद्देश्य आम लोगों के कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता और भ्रांतियों को दूर करना है। साथ ही उनके सवालों के जवाब एवं मेडिकल सलाह भी दिया जाएगा 


पैनल में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की तरफ से :- 


डा0 जेडी रावत (9415003709) पीडियाट्रिक सर्जन
डॉ0 अनंत शील चैधरी (9044425380) पल्मोनरी मेडिसिन
डॉ0 शाश्वत सक्सेना (9935979501) मनोचिकित्सक
डॉ0 नईम अहमद शेख (9616633000) फिजिशियन
डॉ0 प्रांजल अग्रवाल (9415023972) फिजिशियन
डॉ0  पी0के0 गुप्ता (94155 41789) एम0डी0 पैथोलॉजी
डॉ0 मनीष टंडन (9452299581) डी0एम0 गैस्ट्रो
डॉ0 वारिजा सेठ (9936528929) महिला रोग विशेषज्ञ
डॉ0 विनीता मित्तल (9415196560) एम0डी0 मैक्रोबयोलॉजिस्ट
डॉ0 राकेश कुमार श्रीवास्तव (9335907539) एम0डी0 मेडिसिन
डॉ0 विद्याधर (9532993071) पैथोलॉजी
डॉ0 अपेक्षा बिश्नोई (9838551294) महिला रोग विशेषज्ञ
उक्त पैनल  3 बजे से शाम 5 बजे तक उपलब्ध रहेगा।


पैनल में नर्सिंग होम ओनर एसोसिएशन की तरफ से :- 
डॉ0 एस0के0 भसीन (9335902822) हड्डी रोग विशेषज्ञ
डॉ0 मनीष कुमार सक्सेना (9918030008) एम0डी0 मेडिसिन
डॉ0 कविता मिश्रा (9415002095) एम0डी0 मेडिसिन
डॉ0 मो0 खान (9839031948) बी0यू0एम0एस0
डॉ0 जे0पी0 पाण्डे (9415002546) बी0यू0एम0एस0
 उक्त पैनल प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक उपलब्ध रहेगा। जिलाधिकारीने बताया कि इसके अतिरिक्त लखनऊ स्मार्ट सिटी कन्ट्रोल रूम से हैलो डाक्टर सेवा भी जारी की गई है। जिसका हेल्पलाइन नम्बर 0522-3515700 है। जो कि सुबह 8ः00 बजे से रात्रि 8ः00 बजे तक सक्रिय है। जिसके द्वारा भी लोग कॉल कर के चिकित्सकीय परामर्श ले सकते है। जिलाधिकारी ने बताया कि लॉक डाउन का जितना अधिक अनुपालन किया जाएगा उतना जल्दी हम इस महामारी को रोक पाएंगे। इस लिए ज़्यादा से ज़्यादा घर पर ही रहे। ज़िला प्रशासन द्वारा सभी प्रयास किये जा रहे है कि सभी की आवश्यक चीज़े उनको घर पर ही पहुचाई जा सके।


Post Top Ad