कोरोना के कारण फट गया था दिलअमेरिका में हुई पहली मौत को लेकर बड़ा खुलासा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, April 29, 2020

कोरोना के कारण फट गया था दिलअमेरिका में हुई पहली मौत को लेकर बड़ा खुलासा




  • अंतर्राष्ट्रीय बुधवारर 29 अप्रैल, 2020 |न्यूयार्क चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस ने दूनिया भर में तबाही मचा कर रखी हुई है। कोरोना वायरस की वजह से सब से ज्यादा प्रभावित अमेरिका हुआ है। यहां 10.11 लाख लोग बीमार हो चुके हैं। जबकि, 58,351 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच अमेरिका में कोरोना से हुई पहली मौत को लेर बेहद चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। एक अमेरिकी फोरेंसिक पैथोलॉजिस्ट ने दावा किया है कि कोरोना वायरस की वजह से अमेरिका में सबसे पहले जिस शख्स की मौत हुई थी, उसका दिल फट गया था। इस मामले के सामने आने के बाद पता चला कि अमेरिका में कोरोना वायरस से हुई पहली मौत ये थी।पैट्रिशिया नाम की ये 57 वर्षीय महिला कैलिफोर्निया के सैन होज़े इलाके में रहती थीं। घर में ही उनकी मौत हो गई, जिसकी शुरुआती वजह फ़्लू को माना जा रहा था। लेकिन बाद में जब उनका कोरोना टेस्ट हुआ तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। डॉक्टरों का कहना था कि कोरोना की वजह से उनका दिल फट गया था। पैट्रिशिया की मौत 6 फरवरी 2020 को हुई थी, अधिकारियों का कहना था कि उस समय उनमें कोरोना का पता नहीं चला था।बता दें कि 25 अप्रैल को पैट्रिशिया का दोबारा पोस्टमार्टम किया गया, जिसमें पता चला कि उसके शरीर ने वायरस से लड़ने के लिए इतनी मेहनत की कि उसके दिल में एक वाल्व फट गया. फॉरेंसिक पैथोलॉजिस्ट डॉ. जूडी मलिनक ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट की समीक्षा की थी। उनका कहाना है कि उनकी मांसपेशिया संक्रमित हो गई थीं जिसके कारण दिल फट गया। डॉ. ने बताया की सामान्य तौर पर ऐसा उन लोगों में होता है, जिनका कोलेस्ट्रॉल का स्तर खराब होता है।बताते चलें कि अमेरिका में मंगलवार को संक्रमण के 25, 400 से ज्यादा नए केस सामने आए जबकि 2470 लोगों की इससे मौत हो गई है। अभी तक संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 59,200 से भी ज्यादा हो गई है। देश में कुल मामले बढ़कर अब 10,35,700 से ज्यादा हो गए हैं। यहां पर अब भी संक्रमण के करीब 8,34,261 एक्टिव केस हैं, जबकि 15 हजार से ज्यादा लोगों की हालत अभी भी क्रिटिकल बनी हुई है।






 









Post Top Ad