गेहूँ खरीद की व्यवस्था को सुदृढ करने हेतु मण्डलों का प्रभारी अधिकारी बनाया गया::मुकुट बिहारी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, April 30, 2020

गेहूँ खरीद की व्यवस्था को सुदृढ करने हेतु मण्डलों का प्रभारी अधिकारी बनाया गया::मुकुट बिहारी

लखनऊ बृहस्पतिवार 30 अप्रैल 2020

उत्तर प्रदेश के सहकारिता विभाग में कार्यरत अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक स्तर के अधिकारियों को गेहू खरीद की व्यवस्था को सुदृढ करने हेतु मण्डलों के प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।

प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मेरठ, सहारनपुर, आगरा एवं अलीगढ मण्डल के प्रभारी अधिकारी रविकान्त सिह मो0 न0-9450133699, आयोध्या,बस्ती व देवीपाटन मण्डल के प्रभारी अधिकारी कृपा शंकर मो0न0 9454779423, मुरादाबाद, बरेली व लखनऊ मण्डल के प्रभारी अधिकारी राम प्रकाश मो0न0 7897530149,  प्रयागराज, मिर्जापुर व वाराणसी मण्डल के प्रभारी अधिकारी हीरालाल यादव मो0न0 9410490455, झाॅसी, चित्रकूट व कानपुर मण्डल के प्रभारी अधिकारी आलोक सिंह मो0न0 8005199912, गोरखपुर व आजमगढ मण्डल के प्रभारी अधिकारी जमुना प्रसाद पाण्डेय मो0न0 8887883379 को बनाया गया हैं। 

 वर्मा ने बताया कि गेहू खरीद के सम्बन्ध में मण्डलों हेतु बनाये गये प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि किसानो द्वारा बेचे गये गेहूॅ की धनराशि का भुगतान नियमानुसार समय से कराया जाये और किसानो को गेहूॅ क्रय केन्द्रो पर किसी प्रकार की कोई समस्या नही होने पाये इसका ध्यान रखा जाये और इसकी समीक्षा निरन्तर की जाये।

Post Top Ad