अब WhatsApp पर भी मिलेगा लोन! जानिए क्या है मेसेजिंग ऐप का ये धांसू प्लान - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, April 29, 2020

अब WhatsApp पर भी मिलेगा लोन! जानिए क्या है मेसेजिंग ऐप का ये धांसू प्लान




  • बिज़नेस बुधवार 29 अप्रैल 2020 |नई दिल्ली दुनियाभर में सबसे ज्यादा पॉपुलर मेसेजिंग ऐप Whatsapp जल्द ही नई सर्विस शुरू कर सकता है। इस नई सर्विस के तहत यूजर्स व्हाट्सऐप के जरिए आसानी से लोन ले ( How to Get Loan on Whatsapp ) सकेंगे। इसकी जानकारी खुद व्हाट्सऐप ने देते हुए कहा कि वो बैंकिंग सेक्टर में कदम रखने वाला है और ऐसा करते ही वो इस काम को करेगा। सूत्रों के मुताबिक व्हाट्सऐप की योजना ऐसे कारोबारियों को लोन देने की है, जो उसके प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल पेमेंट्स आदि के लिए करेंगे। फिलहाल उसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से मंजूरी मिलने का इंतजार है। बता दें कि भारत सरकार और व्हाट्सऐप के बीच डेटा लोकलाइजेशन को लेकर भी विवाद रहा है और फिलहाल यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है। मेसेजिंग ऐप ने पेमेंट सर्विस शुरू करने के बाद लोन देने की सुविधा लॉन्च करने की भी बात कही है। मेसेजिंग ऐप का कहना है कि वह खुद बैंकिंग बिजनेस में नहीं उतर सकता है। इसलिए बैंकों से साझेदारी करके वह इस काम को करेगा। बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से अभी तक पेमेंट सर्विस शुरू करने वाले प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिली है, लेकिन कंपनी का मानना है कि जल्द ही सरकार की तरफ से मंजूरी मिल जाएगी। गौरतलब है कि व्हाट्सऐप की पेरेंट फेसबुक लंबे समय से यह कहती रही है कि भारत में काफी संभावनाएं हैं और यह भविष्य का बाजार है।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले महीने कंपनी ने जो मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन सौंपा है, उसमें यह बात कही गई है। व्हाट्सऐप के रेगुलेटरी डॉक्युमेंट्स में यह बात की गई है, जो बिजनेस इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म टॉफलर के जरिए सामने आए हैं। बता दें कि व्हाट्सऐप को उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में सरकार की ओर से उसके पेमेंट बिजनेस शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। व्हाट्सऐप की पेरेंट कंपनी फेसबुक ने हाल ही में देश के दिग्गज रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस जियो में 43,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। माना जा रहा है कि इसके जरिए एक तरफ रिलायंस को अपना कर्ज उतारने में मदद मिलेगी तो दूसरी तरफ फेसबुक भारत के रिटेल बिजनेस और पेमेंट सर्विसेज के कारोबार में एंट्री कर पाएगा। फिलहाल रिलायंस रिटेल और व्हाट्सऐप ने साथ मिलकर काम करना भी शुरू कर दिया है।




Post Top Ad