योगी सरकार ने मनरेगा मजदूरों के खाते में डाले 611 करोड़ रुपए, 27.5 लाख लोगों को मिला लाभ - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, March 30, 2020

योगी सरकार ने मनरेगा मजदूरों के खाते में डाले 611 करोड़ रुपए, 27.5 लाख लोगों को मिला लाभ




  • मुख्य समाचार

  • राष्ट्रीय सोमवार 30 मार्च, 2020 |नई दिल्ली कोरोना वायरस के कारण पूरा देश 21 दिनों के लिए लॉकडाउन है। इस सबसे ज्यादा प्रभाव मजदूरों पर पड़ा है। उन्हें रोजी-रोटी के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संकट की घड़ी में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मजदूरों को आर्थिक मदद करने का फैसला किया और प्रदेश के 27.5 लाख मनरेगा मजदूरों के अकाउंट में 611 करोड़ रुपये भेजे गए। इस दौरान सीएम योगी प्रदेश के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मनरेगा मजदूरों से बात भी की। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मजदूरों का हाल जाना। उन्होंने मजदूरों से कहा कि आपको घबराने की कोई जरूर नहीं है। आप लोगों को तीन महीन का राशन-पानी मुफ्त में दिया जाएगा।दरअसल, केंद्र सरकार ने मनरेगा मजदूरों की मजदूरी 182 रुपये से बढ़ाकर 202 रुपये कर दी है। इसके बाद योगी सरकार की ओर से यह बढ़ाई गई मजदूरी राशि दी गई है। इसके अलावा योगी आदित्यनाथ ने 20 लाख से अधिक दिहाड़ी मजदूरों को एक हजार रुपये की पहली किस्त डीबीटी के माध्यम से उनके अकाउंट में भेज चुके हैं। सीएम ने बीते मंगलवार को 5 कालीदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास से श्रमिक भरण-पोषण योजना की शुरुआत की थी।बता दें, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी कई लोग इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ चुके हैं। ऐसे में नोएडा प्रशासन ने लॉकडाउन को और ज्यादा सख्त करने का फैसला किया है। इसके तहत नोएडा में लोगों को शाम 4 बजे के बाद अपने घरों से निकलने से मना कर दिया गया है। यदि कोई व्यक्ति घर के बाहर पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।




Post Top Ad