पंजाब में कोरोना वायरस से तीसरी मौत, कर्फ्यू 14 अप्रैल तक बढ़ा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, March 30, 2020

पंजाब में कोरोना वायरस से तीसरी मौत, कर्फ्यू 14 अप्रैल तक बढ़ा




  • पंजाब, सोमवार 30 मार्च 2020 |चंडीगढ़ पंजाब में कोरोना वायरस से तीसरी मौत हो गई है। इसके बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने सूबे में कफ्र्यू की अवधि 14 अप्रैल तक बढ़ा दी है। इसके साथ ही उन्होंने राज्य की सीमाओं को सील करने का भी आदेश दिया। आज पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में एक महिला की मौत हो गई। महिला कोरोना वायरस की मरीज बताई जाती है। 42 वर्षीय यह महिला दुबई से लौटी थी। दूसरी ओर ट्राईसिटी में एक 65 वर्षीय मरीज नयागांव से सामने आया है। वहीं 32 साल का एक एनआरआई कपल, 8वें कॉविड पॉजिटिव का 23 वर्षीय दोस्त और 8वें कॉविड पॉजिटिव मरीज की 40 वर्षीय मां शामिल हैं।  उधर वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान लिए गए फैसले के तहत मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे 2000 सैनीटाइजेशन वर्करों का कार्यकाल तीन माह के लिए बढ़ा दिया है। कैप्टन अमरिंदर ने वित्त मंत्री को आकस्मिक वित्तीय योजना बनाने को कहा है ताकि कोविड 19 के संकट से लड़ा जा सके और निर्बाध चिकित्सा और आवश्यक आपूर्ति बनाई जाए। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि किसी भी बड़े संकट से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है और सभी विभाग उसी कार्यकुशलता से काम करते रहेंगे जैसे कि कोरोना से जंग में इन दिनों कर रहे हैं। उन्होंने सभी मोबाइल टैस्टिंग वैनों को सक्रियता बढ़ाने और सामाजिक कार्यकर्ताओं को लोगों को आईसोलेशन के बारे में प्रशिक्षण देने को कहा। उन्होंने कोरोना से जंग में लड़ रहे पंजाब पुलिस के जवानों, सैनीटेशन वर्करों के बीमे का भी फैसला लिया। डीजीपी दिनकर गुप्ता को दिए गए आदेशों में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य की सीमाएं सील करने को कहा।                                    ###कोरोना से जंग में मांनवी मीडिया की अपील घर में रहें सुरक्षित रहें आप हित जनहित देशहित




Post Top Ad