कोरोना की चपेट में आए RML के डॉक्टर और नर्सें, अस्पताल की पूटी टीम को किया क्वारंटाइन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, March 30, 2020

कोरोना की चपेट में आए RML के डॉक्टर और नर्सें, अस्पताल की पूटी टीम को किया क्वारंटाइन




  • दिल्ली सोमवारर 30 मार्च, 2020 |नई दिल्ली देश भर में लगातार कोरोना वायरस कोहराम मचा रहा है। इस बीच दिल्ली में चिकित्सा सेवा में जुटे स्वास्थ्यकर्मियों के भी कोरोना वायरस की चपेट में आने की खबर सामने आई है। खबरों के मुताबिक, राम मनोहर लोहिया अस्पताल के नर्सों की एक पूरी टीम को घर में क्वारंटाइन रहने का निर्देश दिया गया है। रविवार देर शाम एक नर्स में कोरोना जैसे लक्षण उभरने के बाद अस्पताल प्रशासन ने एहतियातन यह फैसला किया। जिस टीम को अलग किया गया है उसमें डॉक्टर, नर्स सहित 14 कर्मी शामिल हैं। बताया गया है कि यह टीम शुरू से ही वार्ड नंबर-5 में कोरोना मरीजों के उपचार में लगी थी। अस्पताल की प्रवक्ता स्मृति तिवारी ने बताया कि सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। उन्होंने किसी के भी कोरोना संक्रमित होने से इनकार किया।यह भी बताया गया कि जिस टीम को अलग किया गया है उसमें तीन ऐसे डॉक्टर हैं, जो 18 जनवरी से दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कर रहे थे। कुछ ऐसे डॉक्टर भी इस टीम में हैं जो भारतीय नागरिकों को एयरलिफ्ट करने की प्रक्रिया में चीन के वुहान भी गए थे। टीम के 2 डॉक्टर खुद ही क्वॉरेंटाइन में चले गए थे। दिल्ली में कोविड-19 के 72 मामले सामने आए हैं और देशभर में इसके 1,024 मामले दर्ज किए गए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि एक नर्स को रविवार शाम को बुखार आ गया था, इसलिए पूरी टीम को अपने-अपने घरों में पृथक रहने को कहा गया है। सूत्र ने कहा कि छह चिकित्सकों एवं नर्सों की यह टीम और अन्य कर्मी कोविड-19 के मरीजों के संपर्क में आए थे। इनमें से एक नर्स को आज शाम से बुखार है जिसके बाद पूरी टीम को घर पर पृथक रहने के लिए भेज दिया गया। उनके नमूने जांच के लिए लिए गए हैं। दिल्ली में कोविड-19 के 72 मामले सामने आए हैं और देशभर में इसके 1,024 मामले दर्ज किए गए हैं।




Post Top Ad