निर्भया के गुनहगार पवन का नया पैंतरा- SC में दाखिल की क्यूरेटिव याचिका, सजा को उम्रकैद में बदलने की मांग - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, February 28, 2020

निर्भया के गुनहगार पवन का नया पैंतरा- SC में दाखिल की क्यूरेटिव याचिका, सजा को उम्रकैद में बदलने की मांग




  • मुख्य समाचार

  • राष्ट्रीय शुक्रवारर 28 फरवरी, 2020 |नई दिल्ली  निर्भया केस के गुनहगार लगातार फांसी से बचने के लिए नए-नए पैंतरे चल रहे हैं। अब जबकि चारों दोषियों की फांसी 3 मार्च को मुकर्रर हो चुकी है तो दोषी पवन गुप्ता ने नया दांव चला है। पवन गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव याचिका दाखिल की है, जिसमें उसने फांसी की सजा को उम्रकैद में बदलने की मांग की है।बता दें कि दिल्ली की एक अदालत ने नया डेथवारंट जारी करते हुए 3 मार्च की सुबह फांसी दिए जाने का ऐलान किया था। हालांकि इससे पहले भी डेथ वारंट जारी हुए लेकिन फांसी टलती रही। वहीं अब पवन गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव याचिका दाखिल कर फांसी की सजा को उम्रकैद की सजा में बदलने की मांग की है। ऐसे में माना जा रहा है कि दोषियों की सांसों की मियाद थोड़ी और बढ़ सकती है। दरअसल, दोषी पवन गुप्ता ने अभी तक सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेविट याचिका नहीं लगाई थी और न ही राष्ट्रपति से दया की गुहार की है। दूसरी तरफ, इस मामले में केस के चार दोषियों मुकेश कुमार सिंह, विनय कुमार शर्मा, अक्षय और पवन गुप्ता को फांसी होनी है। चार में तीन दोषी मुकेश, विनय और अक्षय फांसी से बचने के लिए राष्ट्रपति के सामने दया याचिका भी लगा चुके हैं, लेकिन वो खारिज हो गई है। ऐसे में इन तीनों की फांसी का रास्ता बिल्कुल साफ हो गया है, इनके पास अब कोई विकल्प नहीं बचा है।




Post Top Ad